scriptबरेली के प्राइवेट हास्पिटल लूट का अडडा: सांसद और आईएमए अध्यक्ष आमने सामने, माफी मांगे… | Bareilly's private hospitals are a den of loot: MP and IMA president face to face, apologize… | Patrika News
यूपी न्यूज

बरेली के प्राइवेट हास्पिटल लूट का अडडा: सांसद और आईएमए अध्यक्ष आमने सामने, माफी मांगे…

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बरेली जिले की आंवला संसदीय सीट से सांसद नीरज मौर्य के उस बयान की कड़ी निंदा करता है जिसमें उन्होंने कहा कि “बरेली में प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बने हुए हैं।” यह बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि बरेली के सम्मानित चिकित्सा समुदाय की छवि को धूमिल करने का एक अनुचित प्रयास भी है।

बरेलीMar 24, 2025 / 12:32 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्राइवेट हास्पिटल लूट का अडडा बन गये हैं। आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य के बयान पर हंगामा मच गया है। आईएमए के अध्यक्ष डा. आरके सिंह समेत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उनके बयान की निंदा की। कहा कि ये डाक्टरों के समर्पण और स्वाभिमान का अपमान है। उन्होंने कहा कि सपा सांसद अपने बयान को लेकर माफी मांगें।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बरेली जिले की आंवला संसदीय सीट से सांसद नीरज मौर्य के उस बयान की कड़ी निंदा करता है जिसमें उन्होंने कहा कि “बरेली में प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बने हुए हैं।” यह बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि बरेली के सम्मानित चिकित्सा समुदाय की छवि को धूमिल करने का एक अनुचित प्रयास भी है।

बरेली है चिकित्सा हब, 600 से ज्यादा हास्पिटल, क्लीनिक

बरेली को हमेशा से चिकित्सा क्षेत्र का एक प्रमुख केंद्र माना जाता रहा है। यहां के निजी अस्पताल और डॉक्टर अत्यंत समर्पण और ईमानदारी के साथ रोगियों की सेवा कर रहे हैं। बरेली ही नहीं, दूर-दराज के मरीज भी यहां के चिकित्सकों पर भरोसा करते हैं और चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए आते हैं। बरेली जिले में करीब 600 से ज्यादा छोटे बड़े अस्पताल हैं। यहां तक कि बरेली मंडल के चारो जिले और उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल से भी लोग चिकित्सा सुविधा के लिये बरेली आते हैं।

आईएमए ने बताया बयान को गैर जिम्मेदाराना

आईएमए ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद के गैर-जिम्मेदाराना बयान को डॉक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों का अपमान बताया है। कहा कि हम दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। सांसद आंवला से मांग करते हैं कि वे अपने इस बयान का तत्काल खंडन करें। बरेली के चिकित्सा समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यदि यह बयान किसी दुर्भावना से दिया गया है, तो इसे एक गंभीर साजिश के रूप में देखा जाएगा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसे सहन नहीं करेगा। आईएमए बरेली सदैव चिकित्सा जगत की गरिमा और चिकित्सकों के सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर है और रहेगा।

आंवला सांसद नीरज मौर्य का बयान

6 एम्स जैसा अस्पताल बरेली जिले में बनाए जाने से बरेली समेत आसपास के क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी इलाज में सुविधा होगी। इससे लोगों के सस्ता और सुलभइलाज मिलने में सहूलियत होगी। एम्स जैसा अस्पताल बरेली या आंवला क्षेत्र में कहीं भी बन जाए, जिससे आम जन को सुविधा मिले। अच्छे चिकित्सकों और अस्पतालों का हमेशा सम्मान किया, लेकिन जो ‘प्राइवेट अस्पताल लूट के अड्डे बने हुए हैं’ उनका विरोध करना गलत नहीं है।

आईएमए अध्यक्ष आरके सिंह का बयान

बरेली हमेशा चिकित्सा क्षेत्र का प्रमुख केंद्र रहा है। आंवला के सांसद नीरज मौर्य का बयान उन चिकित्सकों का अपमान है, जोकि दिन रात पूरी निष्ठा के साथ मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। आंवला सांसद को बरेली के चिकित्सा समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि यह बयान किसी दुर्भावना से दिया गया है तो इसे साजिश के रूप में देखा जाना चाहिए। आइएमए इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला का बयान

जनहित में आंवला सांसद ने एम्स की मांग उठाई तो भाजपा से जुड़े लोगों में बेचैनी फैल गई। भाजपा के विधायक और नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि जिले में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त होने से लोग निजी अस्पतालों के भरोसे है।

सपा महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी का बयान

सांसद नीरज मौर्य का एम्स बनाए जाने की मांग सही है। दिल्ली और लखनऊ के बीच बरेली में एम्स जैसा अस्पताल बनाया जाना तर्कसंगत और आवश्यक है। ‘निजी अस्पताल लूट के अड्डे बने हुए हैं’ बयान पर कुछ नहीं कहना चाहता।

यह सांसद का निजी बयान: शहजिल इस्लाम

जिले में एम्स जैसा अस्पताल खुलने का पक्षधर हूं। इससे मरीजों को सस्ती और सुलभ सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। ‘प्राइवेट अस्पताल लूट के अड्डे बने हुए हैं’ यह सांसद का निजी बयान है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

सांसद के बयान पर ऐसे कुछ नहीं कह सकताः अताउर रहमान

आंवला के सांसद नीरज मौर्य ने निजी अस्पतालों को लेकर क्या बयान दिया है, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। इस बारे में उनसे बात करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, कोर्ट टिप्पणी नहीं करनी है।

Hindi News / UP News / बरेली के प्राइवेट हास्पिटल लूट का अडडा: सांसद और आईएमए अध्यक्ष आमने सामने, माफी मांगे…

ट्रेंडिंग वीडियो