scriptMau News: कड़ी निगरानी में शुरू हुईं परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं, नई कक्षा में जाने का बच्चों में दिखा उत्साह | Mau News: Council school examinations started under strict supervision, children showed enthusiasm to go to the new class | Patrika News
मऊ

Mau News: कड़ी निगरानी में शुरू हुईं परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं, नई कक्षा में जाने का बच्चों में दिखा उत्साह

परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू हुईं। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। नए क्लास और नए विद्यालय में जाने की खुशी बच्चों में ज्यादा दिख रही है।

मऊMar 24, 2025 / 02:36 pm

Abhishek Singh

जिले में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू हुईं। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। नए क्लास और नए विद्यालय में जाने की खुशी बच्चों में ज्यादा दिख रही है।

आपको बता दें कि जिले के 1208 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 1.31 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.15 से 11.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12.15 बजे से शुरू हुई है। पहली पाली में कक्षा दो की हिंदी, कक्षा तीन की सामाजिक विषय और कक्षा चार से आठ तक की गणित विषय की परीक्षा हुई।

इस बार परीक्षा के ठीक एक दिन बाद ही रिजल्ट बना कर बच्चों को वितरित कर देना है। जिसकी वजह से गुरु जी लोग खासे परेशान दिख रहे।

Hindi News / Mau / Mau News: कड़ी निगरानी में शुरू हुईं परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं, नई कक्षा में जाने का बच्चों में दिखा उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो