scriptयूपी में कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त : आराधना मिश्रा मोना | Patrika News
यूपी न्यूज

यूपी में कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त : आराधना मिश्रा मोना

यूपी की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर दावा किया जाता है कि यहां पर अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा है। लेकिन, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने सरकार के इस दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

लखनऊMar 24, 2025 / 12:44 am

Aman Pandey

Aradhana Mishra, congress, BJP, CM Yogi
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में व‍िफल रही है। अपराध बढ़ रहे हैं, हर दिन नए अपराधी सामने आ रहे हैं। मुझे तो याद आता है कि इस सदन में योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार में अपराधी यूपी छोड़ कर जा रहे हैं। लेकिन, यूपी में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। प्रदेश की राजधानी जहां स्वयं योगी आदित्यनाथ रहते हैं, उस लखनऊ में अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, यह दुखद है। भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात करते हैं। लेकिन, सरकार इस मामले में फेल हुई है।
एक केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि देखिए, पॉक्सो एक्ट जब बना तो इस एक्ट के तहत विश्वास दिलाया गया था कि बच्चियों के साथ होने वाली यौन शोषण की घटनाओं में उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। लेकिन, कोर्ट की जिस तरह से टिप्पणी सामने आई है, उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे नहीं पता कि वह किस केस को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। लेकिन, जिस तरह से सोशल मीडिया पर खबरें सामने आई हैं। उससे उन अभिभावकों के सामने अविश्वास पैदा हुआ है, जो कोर्ट से न्‍याय की गुहार लगाते हैं। कोर्ट के पास ढाई लाख से ज्यादा मुकदमे पॉक्सो एक्ट के तहत लंबित हैं।
सोर्स: IANS

Hindi News / UP News / यूपी में कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त : आराधना मिश्रा मोना

ट्रेंडिंग वीडियो