रात 12 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
जिला आबकारी अधिकारी डी.के. गुप्ता के अनुसार, 12:01 बजे से नए वित्तीय वर्ष के तहत आवंटित दुकानदार माल गोदाम से शराब और बीयर का उठान करेंगे। 1 अप्रैल से नई दुकानों पर ताजा स्टॉक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
1 अप्रैल से प्रदेश में होगा नया बदलाव
इसके अलावा प्रदेश में 1 अप्रैल से नया बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से अंग्रेजी शराब और बीयर एक ही दुकान पर उपलब्ध होगी। नई आबकारी नीति के तहत यह बदलाव पहले ही किया जा चुका है, जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।इस बदलाव के चलते प्रदेश में 3,171 शराब की दुकानें कम हो जाएंगी, जिससे शराब कारोबार के ढांचे में बड़ा परिवर्तन आएगा।