scriptकुशीनगर में BJP विधायक के बाग में पेड़ से लटकता शव देख मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या में उलझी युवक की मौत | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर में BJP विधायक के बाग में पेड़ से लटकता शव देख मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या में उलझी युवक की मौत

कुशीनगर जिले में बुधवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल कुरमौल में एक युवक का शव बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से मिले पैन कार्ड पर गुजरात का निवासी मालूम हुआ है।

कुशीनगरApr 02, 2025 / 11:13 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले में बुधवार की दोपहर पडरौना के BJP विधायक मनीष जायसवाल के पडरौना कोतवाली के ही गांव जंगल कुरमौल स्थित लीची के बगीचे में युवक का शव पेड़ में गमछा के फंदे के सहारे लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौरन शव नीचे उतरवाया। पुलिस ने जब तलाशी लिया तो जेब से मिले पैन कार्ड के आधार पर उसकी पहचान गुजरात के रहने वाले सरोज के रूप में हुई। यह मामला हत्या है या फिर आत्महत्या इसको लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान न होने से प्राथमिक रूप से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह मालूम हो सकेगी।
यह भी पढ़ें

UP News : मेरठ में प्रेम प्रसंग का एक और मामला सामने आया, शादी तय होने पर गंगनहर में कूदी युवती

BJP विधायक के बाग में पेड़ से लटकता मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

जानकारी के मुताबिक जंगल कुरमौल के पास BJP विधायक का लीची बाग है। दोपहर में गांव के कुछ लोग उधर से गुजरे तो देखे कि पेड़ में फंदे से एक शव लटका है। सभी ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी रवि राय, दारोगा चंदन मौर्या पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। कपड़े की तलाशी ली गई तो एक पैन कार्ड मिला वहीं बगल में चप्पल भी पड़ी मिली है। पैन कार्ड के आधार पर मरने वाले युवक की पहचान सरोज पुत्र शंकर निवासी गुजरात के रूप में हुई। फिलहाल एड्रेस की जांच पुलिस कर रही है। कोतवाली प्रभारी रवि राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता लगेगी।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में BJP विधायक के बाग में पेड़ से लटकता शव देख मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या में उलझी युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो