युवती के मायके पक्ष ने इस मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिरौली इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला गंभीर है, और परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर रही है।
पति ने बताया मानसिक तनाव में थी पत्नी
गौरी के पति हरविंदर ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि तीन वर्ष पूर्व दोनों ने परिवार की सहमति के बिना प्रेम विवाह किया था। विवाह के एक वर्ष बाद उन्हें एक पुत्री हुई थी, जो बीमारी के चलते उपचार के दौरान चल बसी। इस घटना के बाद से गौरी मानसिक रूप से काफी व्यथित और अस्थिर रहने लगी थी। हरविंदर के अनुसार गौरी बीते कई महीनों से अवसादग्रस्त थी और उसका उपचार भी कराया जा रहा था। शुक्रवार रात वह सामान्य रूप से अपने कमरे में सोई थी, लेकिन देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक गौरी की मौत हो चुकी थी।
मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए हत्या के आरोप
मृतका के पिता और भाइयों ने ससुराल पक्ष पर गौरी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विवाह के बाद से ही गौरी को प्रताड़ित किया जा रहा था और आए दिन दहेज की मांग को लेकर विवाद होते रहते थे। परिजनों ने यह भी दावा किया कि गौरी ने कई बार फोन पर उन्हें ससुराल वालों की क्रूरता और मानसिक प्रताड़ना के बारे में बताया था। उनका कहना है कि यह मौत स्वाभाविक नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का रहस्य
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिरौली इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने गौरी के मायके वालों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।