दुर्घटना में मृत लड़की के परिजनों का जमकर हंगामा, दरोगा पर कारवाई की मांग
धरने में परिजन काफी उग्र थे और दरोगा पर पैसे लेकर ड्राइवर को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे। काफी देर तक जब परिजन शांत नहीं हुए तब वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान पहुंची। उन्होंने परिजनों को काफी समझाया बुझाया। परिजनों ने मांग की कि ड्राइवर के खिलाफ कठोर कारवाई की जाए, दूसरा शासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए। आश्वाशन मिलने के बाद रिंग रोड पर जाम धीरे धीरे खुलने लगा।ADCP ने कहा कि ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी शाम को करीब 7 बजे वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों से कहा- ड्राइवर कस्टडी में है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उसके खिलाफ केस पुलिस तैयार कर रही है। हमारी एक टीम अस्पताल में भर्ती बच्ची से भी मिलने गई थी। उसके भी बयान दर्ज होंगे। हम ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।