scriptमहाशिवरात्रि: परिणीति के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सांसद राघव, देशवासियों को दी शुभकामनाएं | Patrika News
वाराणसी

महाशिवरात्रि: परिणीति के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सांसद राघव, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Mahashivratri: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्नी- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया।

वाराणसीFeb 26, 2025 / 02:25 pm

Aman Pandey

Kashi viswanath, Varanasi news, mahashivratri 2025, mahashivratri varanasi, mahashivratri varanasi news, mahashivratri varanasi photos, kashi mahashivratri, kashi vishwanath maha shivaratri, maha shivratri varanasi photos, kashi vishwanath mandir photos, Varanasi News in Hindi, Latest Varanasi News in Hindi, Varanasi Hindi Samachar
Mahashivratri: राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में दोनों मंदिर के सामने कैमरे की ओर देखते नजर आए। दूसरी तस्वीर में चोपड़ा-चड्ढा परिवार साथ दिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जय श्री बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव। सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

शिव के भक्त हैं राघव चड्ढा

एक इंटरव्यू के दौरान राघव चड्ढा ने भगवान शिव को ‘आध्यात्मिक प्रेरणा’ बताया था। राघव चड्ढा ने बताया था कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और उन्हें ही आध्यात्मिक प्रेरणा मानते हैं। वह घर में शिव भक्ति का माहौल देखकर बड़े हुए हैं और पिता सुनील चड्ढा से प्रभावित हैं, जो पिछले 40 साल से सुबह घर से निकलने से पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। पिता भी बरसों से ऐसा करते आए हैं।
यह भी पढ़ें

ताजमहल में शिवलिंग ले जाकर चढ़ाया गंगाजल, धूपबत्ती जलाकर की पूजा-अर्चना, वीडियो वायरल

राघव ने बताया कि उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा भी बहुत धार्मिक हैं और शिव में उनकी गहरी आस्था है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने आध्यात्मिक पक्ष के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और इसे व्यक्तिगत रखने और सार्वजनिक नहीं करने की कोशिश करते हैं। बता दें कि राघव बीते साल अपने जन्मदिन के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां दर्शन के बाद वह गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।

Hindi News / Varanasi / महाशिवरात्रि: परिणीति के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सांसद राघव, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो