scriptसड़क किनारे खड़े बच्चे को बस ने कुचला, लोगों ने गुस्से में फूंक दी बस | mp news bus crushed child standing on roadside, people burnt bus in anger | Patrika News
विदिशा

सड़क किनारे खड़े बच्चे को बस ने कुचला, लोगों ने गुस्से में फूंक दी बस

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में सड़क किनारे खड़े बच्चे को बस ने कुचल दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

विदिशाFeb 05, 2025 / 08:38 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सिरोंज में 8 साल के बच्चों को बस कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों में बस में आग लगाकर फूंक दी।
पूरा मामला रोहलिपुरा चौराहे का बताया जा रहा है। यहां पर कल्याण सिंह जाटव अपने बेटे सूरज के साथ रोड के किनार खड़े थे। इसी दौरान आरोन से भोपाल की ओर जाने वाली निजी बस ने बच्चे को कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। बस में बैठे लोगों को नीचे उतार लिया गया। फिर तोड़फोड़ करके आग दी गई।

बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हालात को संभाला। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि यहां पर घटना का फायदा उठाकर किसी शरारती तत्व ने बस में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि, घटना होते ही बस के कंडक्टर और ड्राइवर फरार हो गए।

Hindi News / Vidisha / सड़क किनारे खड़े बच्चे को बस ने कुचला, लोगों ने गुस्से में फूंक दी बस

ट्रेंडिंग वीडियो