पूरा मामला रोहलिपुरा चौराहे का बताया जा रहा है। यहां पर कल्याण सिंह जाटव अपने बेटे सूरज के साथ रोड के किनार खड़े थे। इसी दौरान आरोन से भोपाल की ओर जाने वाली निजी बस ने बच्चे को कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। बस में बैठे लोगों को नीचे उतार लिया गया। फिर तोड़फोड़ करके आग दी गई।
बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हालात को संभाला। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि यहां पर घटना का फायदा उठाकर किसी शरारती तत्व ने बस में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। बता दें कि, घटना होते ही बस के कंडक्टर और ड्राइवर फरार हो गए।