पाकिस्तानी लड़कों ने अदनान को बताई सेना की सच्चाई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अदनान लगातार सोशल मीडिया पर इस विषय पर अपनी राय रख रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदनान पाकिस्तान में जन्मे हैं, लेकिन उनकी सिंगिंग को पहचान भारत में मिली। अदनान पिछले कई साल से भारत में ही रह रहे हैं और अब उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। अदनान को अपनी भारतीय नागरिकता पर काफी गर्व भी है और वह भारत के समर्थन में खुलकर बोलने से कभी पीछे नहीं हटते। हाल ही में अदनान में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि अजरबैजान (Azerbaijan) की राजधानी बाकू (Baku) की गलियों में वह कुछ पाकिस्तानी लड़कों से मिले। उन लड़कों ने अदनान से कहा, “सर, आप बहुत लकी हो। आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हमें अपनी सेना से नफरत है। उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है।” इसके जवाब में अदनान ने कहा, “मैं यह बात काफी पहले से जानता हूं।” भारत ने क्यों पाकिस्तान पर लगाया पहलगाम आतंकी हमले का आरोप?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद द रेसिस्टेन्स फ्रंट – टीआरएफ (The Resistance Front – TRF) नाम के आतंकी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी। इस आतंकी संगठन का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से है। इसी वजह से भारत ने पाकिस्तान पर इस हमले का आरोप लगाया। हालांकि बाद में टीआरएफ ने यू-टर्न लेते हुए कह दिया कि उनकी इस आतंकी हमले में कोई ज़िम्मेदारी नहीं थी। टीआरएफ के इस यू-टर्न की वजह भारत की जवाबी कार्रवाई करने की संभावना के चलते पाकिस्तान में पैदा हुए डर के माहौल को बताया जा रहा है।