scriptSRH vs DC Weather Update: बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो दिल्ली को होगा बड़ा फायदा, प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी हैदराबाद | ipl 2025 srh vs dc weather forcast hyderabad weather at rajib gandhi stadium know scenario after draw | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs DC Weather Update: बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो दिल्ली को होगा बड़ा फायदा, प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी हैदराबाद

SRH vs DC Draw Scenario: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा मुकाबला बारिश की वजह से रुक गया है। जानें अगर ड्रॉ हुआ तो दोनों टीमों पर क्या असर पड़ेगा।

भारतMay 05, 2025 / 09:57 pm

Vivek Kumar Singh

Hyderabad Weather IPL 2035 SRH vs DC
IPL 2025 SRH vs DC Weather Update: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स की पारी समाप्त हुई, बारिश शुरू हो गई। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन वह ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष सर्मा की 41-41 रनों की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 133 रन बना लिए। अब हैदराबाद को जीत के लिए 134 रन बनाने होंगे लेकिन अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया तो दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा फायदा होगा। ऐसे में दिल्ली के फैंस दुआ कर रहे होंगे कि मैच रद्द हो जाए।

संबंधित खबरें

ड्रॉ से दिल्ली कैपिटल्स को होगा फायदा

हैदराबाद के धुंआधार बल्लेबाजों के सामने 134 रन का लक्ष्य ज्यादा चुनौतीपुर्ण नहीं होना चाहिए। ऐसे में अगर मैच नहीं होता तो दिल्ली पूरे दो अंक गंवाने से तो बचेगी ही साथ ही एक अंक मिल भी जाएगा। इस तरह उनके 13 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से सिर्फ 2 जीत भी काफी होगी। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम ने 10 मैचों में 6 ही अंक हैं और इस मैच में एक अंक आया तो भी 11 मैचों में अंकों तक पहुंच पाएगी, वो भी अगर बचे हुए मैच जीत लेती है तो।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। सनराइजर्स तीन मैच जीतकर भी 13 अंक तक ही पहुंच पाएगी। इस तरह वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अगर आज का मैच ड्रॉ हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद के नाम के सामने भी एलिमिनेटेड लिख जाएगा।

आशुतोष और स्टब्स ने बचाई लाज

इससे पहले सिर्फ 29 रन पर दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की 41-41 रन की पारियों ने दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पैट कमिंस ने 3 विकेट हासिल किए तो जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक एक सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs DC Weather Update: बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो दिल्ली को होगा बड़ा फायदा, प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी हैदराबाद

ट्रेंडिंग वीडियो