scriptबांग्लादेशी नेवी चीफ ने की पाकिस्तानी आर्मी चीफ से मुलाकात, भारत की बढ़ सकती है चिंता | Bangladesh navy chief meets Pakistan army chief in Rawalpindi | Patrika News
विदेश

बांग्लादेशी नेवी चीफ ने की पाकिस्तानी आर्मी चीफ से मुलाकात, भारत की बढ़ सकती है चिंता

बांग्लादेशी नेवी चीफ ने हाल ही में पाकिस्तानी आर्मी चीफ से मुलाकात की है। इससे भारत की चिंता बढ़ सकती है।

भारतFeb 10, 2025 / 04:22 pm

Tanay Mishra

Flags of Bangladesh, India and Pakistan

Flags of Bangladesh, India and Pakistan

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच बनी तनाव की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा (Violence Against Hindus) की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को भारत में शरण देने से बांग्लादेश नाराज़ है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। लेकिन इसी बीच बांग्लादेश की पाकिस्तान (Pakistan) से दोस्ती बढ़ रही है। हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के दो मुख्य लोगों की मुलाकात हुई है।

संबंधित खबरें

बांग्लादेशी नेवी चीफ ने की पाकिस्तानी आर्मी चीफ से मुलाकात

बांग्लादेशी नेवी चीफ एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में हुई। पाकिस्तान और बांग्लादेश की सेनाओं के अधिकारियों के बीच यह पहली मुलाकात नहीं है।
bangladesh navy chief meets pakistan army chief


यह भी पढ़ें

पीएम मोदी फ्रांस-अमेरिका दौरे पर रवाना, मैक्रों-ट्रंप से होंगी अहम विषयों पर बातचीत



भारत की बढ़ सकती है चिंता

पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती दोस्ती से भारत की चिंता बढ़ सकती है। पिछले कुछ समय में दोनों देशों की सेनाओं के कई अधिकारी एक-दूसरे से मुलाकात की है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के अधिकारी भी बांग्लादेशी सेना के अधिकारियों से मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार आईएसआई अब बांग्लादेश में भी एक्टिव हो रहा है और अपना ठिकाना बनाने की तैयारी में है, जिसका इस्तेमाल भारत-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ही किया जाएगा। भारत और बांग्लादेश की बॉर्डर एक-दूसरे से जुड़ती है और इस समय वैसे भी भारत और बांग्लादेश के बीच सबंधों में दरार पड़ चुकी है, जिसका फायदा पाकिस्तानी सेना के साथ ही आईएसआई भी उठाना चाहते हैं। ऐसे में भारत को इस मामले पर चौकन्ना रहने की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी सेना ने चलाया खुफिया ऑपरेशन, 7 आतंकियों का किया काम तमाम

Hindi News / World / बांग्लादेशी नेवी चीफ ने की पाकिस्तानी आर्मी चीफ से मुलाकात, भारत की बढ़ सकती है चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो