ओवरटेकिंग करने के चक्कर में सामने से आ रहे टैंकर से टकराई बस
रिपोर्ट के मुताबिक नाइजर राज्य में संघीय सड़क सुरक्षा कोर (एफआरएससी) के प्रमुख कुमार त्सुकवान ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ये हादसा नाइजर की राजधानी मिन्ना से 80 किमी दूर कुसोबोगी गांव के बाहर हुआ है। ये बस नाइजीरिया की आर्थिक राजधानी लागोस से उत्तरी शहर कडुना जा रही थी। तभी गांव के बाहर ही एक यात्रियों से भरी बस अपने आगे चल रही एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी चक्कर में वो सामने से आ रहे पेट्रोल टैंकर से भिड़ गई।
तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेकिंग जिम्मेदार
त्सुकवान ने कहा कि आमने-सामने हुई इस टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इस भीषण एक्सीडेंट के लिए बस ड्राइवर के तेज रफ्तार से और गलत तरीके से ओवरटेकिंग को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि नाइजीरिया में बड़ी तादाद में सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। FRAC के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल नाइजीरिया में 9,570 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 5,421 लोगों की मौत हो गई।