scriptओवरटेक करने के चक्कर में पेट्रोल टैंकर से टकराई बस, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, नाइजीरिया में बड़ा सड़क हादसा  | bus collide with Petrol Tanker in Nigeria 14 died | Patrika News
विदेश

ओवरटेक करने के चक्कर में पेट्रोल टैंकर से टकराई बस, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, नाइजीरिया में बड़ा सड़क हादसा 

Big Accident: यात्रियों से भरी बस अपने आगे चल रही एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी चक्कर में वो सामने से आ रहे पेट्रोल टैंकर से भिड़ गई।

भारतFeb 23, 2025 / 04:07 pm

Jyoti Sharma

bus collide with Petrol Tanker in Nigeria 14 died

bus collide with Petrol Tanker in Nigeria 14 died

Accident: नाइजीरिया में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पर यात्रियों से भरी बस एक पेट्रोल टैंकर से टकरा गई। इस भीषण भिड़ंत में 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक एक सड़क सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को बताया कि ये हादसा बीते शनिवार को हुआ है। 

ओवरटेकिंग करने के चक्कर में सामने से आ रहे टैंकर से टकराई बस

रिपोर्ट के मुताबिक नाइजर राज्य में संघीय सड़क सुरक्षा कोर (एफआरएससी) के प्रमुख कुमार त्सुकवान ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ये हादसा नाइजर की राजधानी मिन्ना से 80 किमी दूर कुसोबोगी गांव के बाहर हुआ है। ये बस नाइजीरिया की आर्थिक राजधानी लागोस से उत्तरी शहर कडुना जा रही थी। तभी गांव के बाहर ही एक यात्रियों से भरी बस अपने आगे चल रही एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी चक्कर में वो सामने से आ रहे पेट्रोल टैंकर से भिड़ गई। 

तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेकिंग जिम्मेदार

त्सुकवान ने कहा कि आमने-सामने हुई इस टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इस भीषण एक्सीडेंट के लिए बस ड्राइवर के तेज रफ्तार से और गलत तरीके से ओवरटेकिंग को जिम्मेदार ठहराया है।
गौरतलब है कि नाइजीरिया में बड़ी तादाद में सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। FRAC के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल नाइजीरिया में 9,570 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 5,421 लोगों की मौत हो गई।

Hindi News / World / ओवरटेक करने के चक्कर में पेट्रोल टैंकर से टकराई बस, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, नाइजीरिया में बड़ा सड़क हादसा 

ट्रेंडिंग वीडियो