scriptट्रक से टकराकर गहरे गड्ढे में गिरी बस, बोलीविया में 31 लोगों की हुई मौत और 22 घायल | Bus collides with truck and plunges into ravine, 31 people killed and 22 injured in Bolivia | Patrika News
विदेश

ट्रक से टकराकर गहरे गड्ढे में गिरी बस, बोलीविया में 31 लोगों की हुई मौत और 22 घायल

Bolivia Bus Accident: बोलीविया में शनिवार को ही एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया था। अब देश में एक और रोड एक्सीडेंट की घटना घटित हुई है। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई है।

भारतMar 04, 2025 / 12:59 pm

Tanay Mishra

Bus accident in Bolivia

Bus accident in Bolivia

बोलीविया (Bolivia) में शनिवार को ही एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 37 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और 39 लोग घायल हो गए थे। दो दिन बाद बोलीविया में एक और भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। सोमवार को ओरुरो (Oruro) और पोटोसी (Potosi) शहरों के बीच एक हाईवे पर एक ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गई। दोनों व्हीकल्स के टकराने की वजह से बस एक 1,640 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इससे हाहाकार मच गया।

31 लोगों ने गंवाई अपनी जान

बोलीविया में ओरुरो और पोटोसी शहरों के बीच स्थित हाईवे पर जिस बस का एक्सीडेंट हुआ, उसमें 50 से ज़्यादा लोग सवार थे। बस की ट्रक से टक्कर में 31 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। लोकल पुलिस (Police) ने इस बारे में जानकारी दी। पहले इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, फिर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया।

22 लोग घायल

इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ लोगों की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

इस रोड एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Hindi News / World / ट्रक से टकराकर गहरे गड्ढे में गिरी बस, बोलीविया में 31 लोगों की हुई मौत और 22 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो