scriptख़ुशख़बरी! प्लेन में चेक इन और बोर्डिंग पास का झंझट ख़त्म! चेहरा स्कैन कर मिलेगी विमान में यात्रा की अनुमति | Future of Air Travel: No More Boarding Passes | Patrika News
विदेश

ख़ुशख़बरी! प्लेन में चेक इन और बोर्डिंग पास का झंझट ख़त्म! चेहरा स्कैन कर मिलेगी विमान में यात्रा की अनुमति

Digital Travel Certificate: आने वाले वर्षों में विमान यात्रियों को बोर्डिंग पास की ज़रूरत नहीं होगी, बल्कि फेस स्कैनिंग और डिजिटल यात्रा प्रमाणपत्र से चेक-इन और बोर्डिंग संभव होगी। यह प्रक्रिया तेज़, सुरक्षित और पूरी तरह डिजिटल होगी।

भारतApr 13, 2025 / 04:13 pm

M I Zahir

By Air travel

By Air travel

Digital Travel Certificate: वह दिन दूरी नहीं जब विमान में सफर करने के लिए आवश्यक बोर्डिंग पास खत्म होगा। विमानन उद्योग में एक बड़ी क्रांति आने वाली है, जिसमें चेक-इन प्रक्रिया और बोर्डिंग पास (Boarding Pass) का उपयोग समाप्त किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अनुसार, अगले दो से तीन वर्षों में यह बदलाव लागू हो सकता है। इसमें यात्रियों को अपने फोन पर ‘डिजिटल यात्रा प्रमाणपत्र (Digital Travel Certificate)’ अपलोड करना होगा, जिसमें उनका पासपोर्ट (Passport) और यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी होगी। यात्रियों को चेहरा स्कैन (Face Recognition) कर के ही विमान में चढ़ने की अनुमति मिलेगी। ‘जर्नी पास’ डिजिटल पासबुक यात्रियों के फोन में डाउनलोड की जा सकेगी, जिसमें बुकिंग, अतिरिक्त सेवाएं और कोई भी बदलाव स्वत: अपडेट होगा।

एयरपोर्ट पर लगेगी फेस-स्केनिंग तकनीक

अभी यात्रियों को बोर्डिंग पास के लिए ऑनलाइन चेक-इन करना पड़ता है, लेकिन अब यह प्रक्रिया फेस रिकग्निशन द्वारा सरल हो जाएगी। हाथ में बैग रखने वाले यात्री सुरक्षा गेट से सीधे प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि, इस तकनीक के कार्यान्वयन के लिए एयरपोर्ट्स को नई फेस-स्कैनिंग तकनीक स्थापित करनी होगी। आइसीएओ का कहना है कि गोपनीयता के लिए स्कैन डेटा 15 सेकंड के भीतर हटा दिया जाएगा।

फ्लाइट चेक-इन पासपोर्ट का मतलब

फ्लाइट चेक-इन पासपोर्ट का मतलब होता है वह दस्तावेज़ और प्रक्रिया जिससे यह प्रमाणित होता है कि यात्री की पहचान वैध है और वह विमान यात्रा के लिए योग्य है। यह दो मुख्य चीज़ों से जुड़ा होता है:
पासपोर्ट –-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह एक ज़रूरी पहचान पत्र होता है जिसमें आपकी नागरिकता, फोटो, और व्यक्तिगत जानकारी होती है।

चेक-इन प्रक्रिया – फ्लाइट में सवार होने से पहले यात्री को एयरलाइन को यह जानकारी देनी होती है कि वह यात्रा करेगा।
इसमें सीट चुनना, बैग जमा करना, और बोर्डिंग पास लेना शामिल होता है।

बस चेहरा स्कैन होगा और आप फ्लाइट में चढ़ सकेंगे

बहरहाल अब जो नया बदलाव आ रहा है, उसमें यह सारी जानकारी डिजिटल यात्रा प्रमाणपत्र में होगी, जिससे बार-बार पासपोर्ट दिखाने और बोर्डिंग पास लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बस चेहरा स्कैन होगा और आप फ्लाइट में चढ़ सकेंगे।

Hindi News / World / ख़ुशख़बरी! प्लेन में चेक इन और बोर्डिंग पास का झंझट ख़त्म! चेहरा स्कैन कर मिलेगी विमान में यात्रा की अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो