भारत (India) से पंगा लेने के बाद से ही कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। समय-समय पर ट्रूडो की किरकिरी हो रही है। ट्रूडो धीरे-धीरे अपनी ही पार्टी के भीतर समर्थन भी खो रहे हैं। लंबे समय तक ट्रूडो को समर्थन देने वाले जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) भी उनकी सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं। कनाडा की जनता के मन से भी ट्रूडो के प्रति भरोसा अब काफी कम हो गया है। ऐसे में अब कनाडाई पीएम आज एक बड़ा फैसला ले सकते हैं।
कनाडाई पीएम ट्रूडो आज, सोमवार, 6 जनवरी को अपनी लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा (Liberal Party Of Canada) के लीडर पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में उन्होंने या उनकी पार्टी ने कोई बयान नहीं दिया है, पर सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ट्रूडो के आज लिबरल लीडर के पद से इस्तीफा देने की पूरी संभावना है।
क्या हो सकती है इस्तीफा देने की वजह?
सरकार से जुड़े सूत्रों ने ट्रूडो के लिबरल लीडर के पद से इस्तीफा देने की वजह भी बताई है। सूत्रों के अनुसार ट्रूडो अगर आज इस्तीफा देते हैं तो इसके पीछे यह वजह नहीं है कि वह ऐसा मानने लगे हैं कि लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा का नेतृत्व करने के लिए वह सही व्यक्ति नहीं हैं। ट्रूडो अगर इस्तीफा देते हैं तो इसकी वजह यह होगी कि उनकी पार्टी की तरफ से उन्हें अब पहले जैसा समर्थन नहीं मिल रहा है।
ट्रूडो के लिबरल लीडर के पद से इस्तीफा देने की संभावना के बीच यह सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं कि क्या वह कनाडाई पीएम के पद से भी इस्तीफा देंगे? कनाडा में कराए गए कई सर्वेक्षणों के अनुसार देश में अगर आज चुनाव होते हैं, तो ट्रूडो और उनकी पार्टी को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ सकता है। सर्वेक्षणों के अनुसार कनाडा में अगर आज चुनाव हुए, तो पियरे पोइलिवरे (Pierre Poilievre) की लीडरशिप में कंज़र्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा (Conservative Party Of Canada) भारी मतों से जीत दर्ज कर सकती है। कनाडा में पीएम पद के लिए अक्टूबर में चुनाव होंगे, लेकिन अगर ट्रूडो इस्तीफा देते हैं, तो ये चुनाव अक्टूबर से पहले ही हो सकते हैं। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि ट्रूडो लिबरल पार्टी लीडर के पद से इस्तीफा देने के साथ ही पीएम पद से भी इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में नए लिबरल लीडर के चुने जाने तक वह पीएम पद पर बने रह सकते हैं।