ड्रग्स देकर दिया करतूत को अंजाम
पुलिस ने बताया कि झेनहाओ ने 2019 से 2023 के बीच लंदन और चीन में रेप की इन करतूतों को अंजाम दिया। झेनहाओ ने पीड़िताओं को ड्रग्स देकर बेहोश किया और उसके बाद उनके साथ रेप किया। इतना ही नहीं, झेनहाओ ने रेप के कई मामलों को रिकॉर्ड भी किया और पीड़िताओं के गहने, कपड़े और मेकअप जैसी चीज़ें यादगार के तौर पर अपने पास रख ली।
पीड़िताओं की संख्या हो सकती हैं 50 से ज़्यादा
पुलिस ने बताया कि पीड़िताओं की संख्या 50 से ज़्यादा हो सकती है। इसकी वजह है कि आरोपी के पास 1300 से ज़्यादा ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें कई पीड़िताएं ऐसी हैं जिनके बारे में फिलहाल पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।
इस दिन सुनाई जाएगी झेनहाओ को सज़ा
ड्रग्स देकर रेप देने के मामले में झेनहाओ के खिलाफ 5 मार्च, 2025 को मुकदमा चला और उसे दोषी करार दिया गया। दो पीड़िताओं ने भी इस मामले में झेनहाओ के खिलाफ गवाही दी। पुलिस ने बताया कि झेनहाओ एक खतरनाक यौन अपराधी है। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य पीड़िताओं से भी सामने आकर गवाही देने की मांग की है। इस मामले में झेनहाओ को 19 जून, 2025 को सज़ा सुनाई जाएगी।