“अगर मेरी बात नहीं मानी, तो हो जाएगा खात्मा”
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर हमास को धमकी देते हुए लिखा, “”शालोम हमास”, मतलब नमस्ते और अलविदा। दोनों में से तुम चुन सकते हो। सभी बंधकों को अभी रिहा करो, बाद में नहीं, और जिन लोगों की तुमने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटा दो। अगर ऐसा नहीं किया तो तुम्हारा खेल खत्म हो जाएगा। सिर्फ सनकी लोग ही शवों को रखते हैं, और तुम सभी सनकी हो। इज़रायल को तुम्हारा खेल खत्म करने के लिए जो भी मदद चाहिए, मैं वो दूंगा। अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो हमास का खात्मा हो जाएगा और एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा। मैं रिहा किए गए पूर्व बंधकों से मिला हूं, जिनकी ज़िंदगी तुमने बर्बाद कर दी है। यह तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है। तुम्हारे लिए अब गाज़ा छोड़ने का समय आ गया है और अभी तुम्हारे पास ऐसा करने का मौका है। गाज़ा के लोगों के लिए मैं यह कहना चाहूंगा कि एक सुंदर भविष्य आपका इंतज़ार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को बंदी बनाकर रखेंगे तो ऐसा नहीं होगा। अगर आप लोग ऐसा करेंगे, तो आप मारे जाएंगे। समझदारी से फैसला लें। बंधकों को अभी रिहा करो, नहीं तो बाद में बाद में इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।”
◙ हमास को गाज़ा छोड़ने का अल्टीमेटम, बढ़ेगा दबाव
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में हमास को गाज़ा छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके लिए अमेरिका की अब हमास से सीधे बात हो रही है। 28 साल बाद दोनों पक्षों में पहली बार सीधी बात हो रही है। ऐसे में हमास पर भी दबाव बढ़ेगा।
◙ अमेरिका बढ़ाएगा इज़रायल को दी जाने वाली सैन्य सहायता
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह साफ कर दिया है कि वह इज़रायल को हर संभव सैन्य मदद देंगे। इससे इज़रायल की ताकत बढ़ेगी और हमास का तनाव बढ़ेगा।
◙ फिर छिड़ सकता है गाज़ा में घमासान!
अगर हमास ने ट्रंप की बात नहीं मानी, तो गाज़ा में फिर से घमासान छिड़ सकता है। इतना ही नहीं, इस बार अमेरिकी सैनिक भी इस युद्ध में इज़रायली सैनिक की मदद कर सकते हैं।
◙ हमास के हज़ारों आतंकियों की हो चुकी है मौत
इज़रायल के खिलाफ युद्ध में हमास के 14 हज़ार से ज़्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar), पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh), हमजास की मिलिट्री विंग कास्सम ब्रिगेड के चीफ कमांडर मोहम्मद दाइफ (Mohammed Deif) और दूसरे कई बड़े हमास आतंकी शामिल हैं।