scriptलंदन में चाइनीज़ छात्र ने ड्रग्स देकर किया 10 महिलाओं का रेप, हुआ हैरान करने वाला खुलासा | Chinese student Zhenhao Zou convicted of drugging and raping 10 women in London | Patrika News
विदेश

लंदन में चाइनीज़ छात्र ने ड्रग्स देकर किया 10 महिलाओं का रेप, हुआ हैरान करने वाला खुलासा

लंदन में एक हैरान कर देने वाले कांड का खुलासा हुआ है। एक छात्र पर 10 महिलाओं का रेप करने का आरोप लगा है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतMar 07, 2025 / 10:12 am

Tanay Mishra

Zhenhao Zou

Zhenhao Zou, convicted of raping 10 women

यूके (UK) की राजधानी लंदन (London) में एक चौंका देने वाला कांड सामने आया है। झेनहाओ ज़ोउ (Zhenhao Zou) नाम का 28 वर्षीय चाइनीज़ नागरिक, जो यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है, पर बड़ा आरोप लगा है। हाल ही में लंदन के इनर लंदन क्राउन कोर्ट में झेनहाओ पर 10 महिलाओं का रेप करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार झेनहाओ पर 10 महिलाओं के साथ 11 रेप सहित कुल 28 अपराध लगाए गए हैं।

ड्रग्स देकर दिया करतूत को अंजाम

पुलिस ने बताया कि झेनहाओ ने 2019 से 2023 के बीच लंदन और चीन में रेप की इन करतूतों को अंजाम दिया। झेनहाओ ने पीड़िताओं को ड्रग्स देकर बेहोश किया और उसके बाद उनके साथ रेप किया। इतना ही नहीं, झेनहाओ ने रेप के कई मामलों को रिकॉर्ड भी किया और पीड़िताओं के गहने, कपड़े और मेकअप जैसी चीज़ें यादगार के तौर पर अपने पास रख ली।

यह भी पढ़ें

आतंक-विरोधी सेना को मिली कामयाबी, रूस में 4 आतंकियों को किया ढेर



पीड़िताओं की संख्या हो सकती हैं 50 से ज़्यादा

पुलिस ने बताया कि पीड़िताओं की संख्या 50 से ज़्यादा हो सकती है। इसकी वजह है कि आरोपी के पास 1300 से ज़्यादा ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें कई पीड़िताएं ऐसी हैं जिनके बारे में फिलहाल पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।

इस दिन सुनाई जाएगी झेनहाओ को सज़ा

ड्रग्स देकर रेप देने के मामले में झेनहाओ के खिलाफ 5 मार्च, 2025 को मुकदमा चला और उसे दोषी करार दिया गया। दो पीड़िताओं ने भी इस मामले में झेनहाओ के खिलाफ गवाही दी। पुलिस ने बताया कि झेनहाओ एक खतरनाक यौन अपराधी है। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य पीड़िताओं से भी सामने आकर गवाही देने की मांग की है। इस मामले में झेनहाओ को 19 जून, 2025 को सज़ा सुनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, USAID फंड फ्रीज़ करने का फैसला खारिज

Hindi News / World / लंदन में चाइनीज़ छात्र ने ड्रग्स देकर किया 10 महिलाओं का रेप, हुआ हैरान करने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो