scriptफ्रांस के 74 वर्षीय डॉक्टर ने 299 मरीज़ों का यौन शोषण करना क़ुबूल किया, बेटे के दोस्तों को भी नहीं बख़्शा | Former French Surgeon Joel Le Scornet Admits Sexual Exploitation Hundreds of Patients | Patrika News
विदेश

फ्रांस के 74 वर्षीय डॉक्टर ने 299 मरीज़ों का यौन शोषण करना क़ुबूल किया, बेटे के दोस्तों को भी नहीं बख़्शा

Sexual Exploitation: फ्रांस के एक 74 वर्षीय सर्जन जोएल ले स्कॉरनेक पर देश के सबसे बड़े बाल यौन शोषण मामले में पश्चिमी शहर वेंस में मुकदमा चल रहा है।

नई दिल्लीMar 08, 2025 / 01:38 pm

M I Zahir

Former Surgeon Accused

Former Surgeon Accused

Sexual Exploitation : एक फ्रांसीसी पूर्व सर्जन (French surgeon) जोएल ले स्कॉरनेक (Joel Le Scornet) ने बताया है कि उसने लगभग 300 रोगियों का यौन शोषण किया। उसने खुलासा किया कि इनमें से अधिकतर 15 वर्ष से कम आयु के थे। यौन शोषण के मुकदमे का सामना कर रहे स्कॉरनेक ने बताया कि वह अपने घर आने वाले बच्चों का भी यौन शोषण (child sexual abuse) करता था। उस पर 1989 से 2014 के बीच एक दर्जन अस्पतालों में 299 रोगियों का दुष्कर्म करने का आरोप है, जिनमें से कई एनेस्थीसिया के प्रभाव में या ऑपरेशन के बाद जागे हुए थे। ले स्कॉरनेक ने शुक्रवार को अपने बच्चों के एक दोस्त एस का भी बलात्कार करने की बात भी स्वीकार की।

कथित अपराध के समय वह बच्ची थी

केस की अदालती कार्रवाई के दौरान उस महिला का नाम नहीं बताया गया, क्योंकि कथित अपराध के समय वह बच्ची थी, उसने पश्चिमी फ्रांस की एक अदालत को बताया कि 1990 के दशक की शुरुआत में ले स्कॉरनेक के घर आने-जाने के दौरान उसके साथ गलत काम किया गया था। ले स्कोअर्नेक ने दावा किया है कि उन पर लगाए गए कई आरोप उन्हें अब याद नहीं हैं, हां “बाथरूम प्रकरण” याद है।

इस सर्जन के खिलाफ उसके कैरियर के दौरान कभी जांच नहीं की गई

उन्होंने कहा, “मैं अपने एक बेटे को घर पर लाकर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था।” उस दिन, “मैं एक अवसर की तलाश में था और मैंने देखा कि छोटा सा बेटा शौचालय में जा रहा है। इसलिए मैं शौचालय में गया और मैंने वही काम किया जो मैंने बताया था।” बच्चों की यौन अपमानजनक तस्वीरें रखने के लिए 2005 में सजा सुनाने के बावजूद इस सर्जन के खिलाफ उसके कैरियर के दौरान कभी जांच नहीं की गई।

फ्रांस में यौन शोषण के प्रमुख मामले

  1. #MeToo आंदोलन और प्रसिद्ध व्यक्तित्वों पर आरोप:
    2017 में #MeToo आंदोलन ने फ्रांस में यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद, कई प्रसिद्ध व्यक्तित्वों पर यौन शोषण के आरोप लगे। इनमें से कुछ प्रमुख मामले, जैसे फिल्म निर्माता कैटलीन डन की यौन शोषण की स्टोरीज, मीडिया और जनता के बीच चर्चा का केंद्र बन गईं।
  2. एलायन डूगन केस (Alain Duhamel Case):
    फ्रांसीसी पत्रकार और टीवी प्रस्तुतकर्ता एलायन डूगन पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया। यह मामला विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि डूगन एक प्रमुख मीडिया शख्सियत थे।
ये भी पढ़ें: इस महामारी ने मचाया हाहाकार, सूडान में अब तक 92 लोगों की मौत

Hindi News / World / फ्रांस के 74 वर्षीय डॉक्टर ने 299 मरीज़ों का यौन शोषण करना क़ुबूल किया, बेटे के दोस्तों को भी नहीं बख़्शा

ट्रेंडिंग वीडियो