script“मुझे गोली मार दो, छूने की सोचना भी मत”, लव मैरिज पर समाज हुआ नाराज़…पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट | Couple shot dead for love marriage in honour killing case in Balochistan of Pakistan, video goes viral | Patrika News
विदेश

“मुझे गोली मार दो, छूने की सोचना भी मत”, लव मैरिज पर समाज हुआ नाराज़…पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट

Honour Killing: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला और उसके पति की हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

भारतJul 21, 2025 / 06:03 pm

Tanay Mishra

Honour killing in Balochistan

Honour killing in Balochistan (Photo – Video screenshot)

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अक्सर ही कई वीडियो ऐसे देखने को मिलते हैं जो काफी वायरल हो जाते हैं। इनमें अपराधों से जुड़े वीडियो भी शामिल हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत का है, जिसमें एक निर्मम हत्या दिखाई जा रही है। वीडियो में एक शख्स बंदूक हाथ मे लिए रेगिस्तान में खड़ा है। उसके आसपास कुछ व्हीकल्स खड़े हुए हैं और वहाँ और करीब 30-40 लोग और खड़े हुए हैं। वीडियो में बंदूकधारी शख्स बड़ी ही बेरहमी से एक महिला और पुरुष को गोली मारकर उनकी जान ले लेता है।

संबंधित खबरें

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने से विवाद छिड़ गया है। जांच में पता चला कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। एक महिला ने अपने परिवार की पसंद के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी कर ली। उसकी लव मैरिज से उसका परिवार काफी नाराज़ हो गया। शादी के करीब एक साल महिला के परिवार ने उसे बुलाया जिससे मामले का निपटारा किया जा सके और उसकी शादी को परिवार की सहमति मिल सके। लेकिन जब महिला अपने घर पहुंची, तो उसे, उसके पति के साथ पकड़ लिया गया। फिर दोनों को रेगिस्तान में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया गया।

ऑनर किलिंग

जिस महिला ने लव मैरिज की, वह एक स्थानीय जनजाति की थी। अपनी मर्जी से शादी करने से न सिर्फ उसका परिवार, बल्कि उसकी जनजाति (समाज) के लोग उससे नाराज़ थे। दोनों को झूठ बोलकर बुलाने के बाद पकड़ लिया गया और स्थानीय जिरगा (पंचायत) में इस बात का फैसला लिया गया कि परिवार और जनजाति के सम्मान के लिए दोनों को मार दिया जाना चाहिए। इसे ‘ऑनर किलिंग’ भी कहते हैं। हत्या का यह मामला पिछले महीने ईद के दिन का बताया जा रहा है। हालांकि इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

महिला के आखिरी शब्द….

महिला ने हत्या से पहले क्या कहा, इस बात का भी खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि मरने से पहले महिला के आखिरी शब्द थे, “मुझे गोली मार दो क्योंकि तुम्हारे पास सिर्फ यही ऑप्शन है। मुझे छूने की सोचना भी मत।”

मामले की जांच शुरू

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि महिला और पुरुष, दोनों के ही परिवारों की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों और वीडियो में दिखाए जा रहे अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है, लेकिन फिलहाल किसी की भी पहचान उजागर नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।

Hindi News / World / “मुझे गोली मार दो, छूने की सोचना भी मत”, लव मैरिज पर समाज हुआ नाराज़…पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो