scriptडोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ख़ुलासा, अमेरिका चीन के साथ टैरिफ समझौते पर बात कर रहा है | Donald Trump Reveals U.S. Discussing Tariff Deal with China | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ख़ुलासा, अमेरिका चीन के साथ टैरिफ समझौते पर बात कर रहा है

Donald Trump China Tariff Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन चीन के साथ टैरिफ समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रहा है, और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें फोन किया है।

भारतApr 26, 2025 / 04:53 pm

M I Zahir

US china new trade war

US china new trade war

Donald Trump China Tariff Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) ने खुलासा किया है कि उनका प्रशासन चीन के साथ टैरिफ समझौते (China tariff deal) पर बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने उन्हें फोन किया, हालांकि उन्होंने इस बातचीत की तारीख या ब्यौरा साझा नहीं किया। साथ ही कहा कि वह स्वयं शी जिनपिंग को फोन नहीं (Trump foreign policy) करेंगे।चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने अमेरिका से “जनता को गुमराह करना बंद” करने का आग्रह किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब तक 200 से अधिक टैरिफ समझौते किए जा चुके हैं और वे उम्मीद करते हैं कि 3-4 सप्ताह में वार्ता पूरी हो जाएगी।

क्रीमिया अब रूस के पास रहेगा : ट्रंप

ट्रंप ने टाइम पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा कि क्रीमिया, जिसे रूस ने 2014 में यूक्रेन से छीना था, अब स्थायी रूप से रूस के नियंत्रण में रहेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी इस सच्चाई को समझते हैं।

अमेरिकी मामलों में ट्रंप की ‘बदले की राजनीति’

ट्रंप ने चुनावी वादों के अनुरूप अपने कार्यकाल का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए करने का बचाव किया। उन्होंने स्थानीय कानूनी फर्मों, विदेशी छात्रों और पूर्व अधिकारियों पर निशाना साधने को जायज ठहराया। छात्र वीज़ा रद्द करने के फैसलों का भी उन्होंने समर्थन किया, साथ ही कोलंबिया विश्वविद्यालय में हालिया घटनाओं का हवाला दिया।

विदेशी छात्रों के खिलाफ सख्त रुख (U.S. student visa crackdown)

ट्रंप ने वीज़ा रद्दीकरण का बचाव करते हुए कहा कि छात्र विरोध कर सकते हैं लेकिन शैक्षणिक संस्थानों को बर्बाद नहीं कर सकते। इस बीच, तुर्की की एक छात्रा रुमिसा ओज़्तुर्क ने आरोप लगाया कि फिलिस्तीन के समर्थन में लेख लिखने पर अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया।

अमेरिका के ये चर्चित मामले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान अपने कार्यकाल का उपयोग “बदला” लेने के लिए करने का वादा किया था और उन्होंने स्थानीय स्तर पर कानूनी फर्मों, विदेशी छात्रों और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए राष्ट्रपति की शक्तियों का उपयोग करने का भी बचाव किया। उन्होंने टाइम पत्रिका से कहा, “मुझे कुछ सही करना होगा, क्योंकि मेरे पास बहुत सारी कानूनी कंपनियां हैं जो मुझे बहुत सारा पैसा देती हैं।”

वे स्कूलों को नष्ट नहीं कर सकते

उन्होंने छात्र वीज़ा रद्द करने का बचाव करते हुए कहा, “वे विरोध कर सकते हैं, लेकिन वे स्कूलों को नष्ट नहीं कर सकते, जैसा उन्होंने कोलंबिया और अन्य देशों के साथ किया।” ट्रंप ने कहा कि उन्हें उस विशिष्ट मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन वे इसकी जांच करेंगे।

अवैध रूप से गिरफ्तार किया

तुर्की नागरिक रुमिसा ओज़्तुर्क ने कहा है कि अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें फिलिस्तीन के प्रति समर्थन के कारण अवैध रूप से गिरफ्तार किया है, जिसमें टफ्ट्स के छात्र अखबार में एक लेख लिखना भी शामिल है।

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ख़ुलासा, अमेरिका चीन के साथ टैरिफ समझौते पर बात कर रहा है

ट्रेंडिंग वीडियो