चीन को दे सकते हैं टैरिफ से राहत, लेकिन एक शर्त पर..
ट्रंप ने ओवल ऑफिस (Oval Office) में मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह चीन पर लगाए टैरिफ में कुछ राहत दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बड़ी शर्त भी रख दी। ट्रंप ने कहा कि अगर चीन लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की बिक्री के लिए राज़ी हो जाता है, तो वह चीन को टैरिफ में कुछ छूट दे सकते हैं।
चार ग्रुप्स से चल रही है बातचीत
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अमेरिका, टिकटॉक को खरीदने में रुचि रखने वाले चार ग्रुप्स से बातचीत कर रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य अनिश्चित है।
अमेरिका में क्यों है टिकटॉक का भविष्य अनिश्चित?
टिकटॉक को लंबे समय से प्राइवेसी और डेटा के लिहाज से सुरक्षित नहीं माना जाता। भारत (India) में इसी वजह से इसे बैन किया जा चुका है। अमेरिका में भी पिछले कुछ समय से इसे बैन करने की मांग उठाई जा रही है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले इसे बैन भी कर दिया गया था, लेकिन फिर ट्रंप ने इस पर लगे बैन को हटाकर इसे 75 दिन की राहत देने का फैसला लिया। हालांकि ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया है कि अमेरिका में टिकटॉक तभी चलेगा, जब चीन उसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए राज़ी हो जाएगा। हालांकि चीन के इस ऐप को बेचने की उम्मीद न के बराबर है, क्योंकि चीन के लिए टिकटॉक काफी फायदेमंद है।