पहले यूक्रेन को ठहराया युद्ध के लिए ज़िम्मेदार तो अब रूस को घेरा
ट्रंप इस युद्ध के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहरा चुके हैं। ट्रंप ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यूक्रेन को इस युद्ध को शुरू नहीं करना चाहिए था और यह युद्ध इत्तला लंबा चला, इसके लिए यूक्रेन ही ज़िम्मेदार है। इतना ही नहीं, ट्रंप तो यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव नहीं कराने की बाद पर वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को तानाशाह तक कह चुके हैं। लेकिन अब अचानक ही ट्रंप ने यू-टर्न ले लिया है। ट्रंप ने यह बात मान ली है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर ही रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला किया था। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा है कि बाइडन और ज़ेलेन्स्की को इस युद्ध को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने चाहिए थे, जो उन्होंने नहीं उठाए।गलत लॉटरी टिकट से खुली महिला की किस्मत, जीते 17 करोड़
क्या हो सकती है ट्रंप के यू-टर्न की वजह?
ट्रंप के अचानक यू-टर्न लेने की क्या वजह हो सकती है, मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। दरअसल ट्रंप की नज़र यूक्रेन के खनिजों पर है। यूक्रेन में खनिजों का भंडार है और ट्रंप, इस खनिज भंडार के लिए यूक्रेन से डील करना चाहते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा है कि इस विषय में जल्द ही दोनों पक्षों के बीच डील हो सकती है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि अगर अमेरिका और यूक्रेन के बीच इन खनिजों की डील होती है, तो वह इस युद्ध को खत्म कराने में मदद कर सकते हैं।ज़ेलेन्स्की ने भी अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिजों की डील के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेनी खनिजों की डील के लिए दोनों पक्षों में उचित डील की उम्मीद कर रहे हैं।