script60 साल बाद फिर जिंदा हुआ ‘मोसाद का मास्टरमाइंड’ Eli Cohen! सीरिया से लौटीं इस जासूस की निशानियां | Eli Cohen Spy Legacy Unfolds: Israel Shares Recovered Files | Patrika News
विदेश

60 साल बाद फिर जिंदा हुआ ‘मोसाद का मास्टरमाइंड’ Eli Cohen! सीरिया से लौटीं इस जासूस की निशानियां

Israel Mossad Operation: इज़राइल के सबसे प्रसिद्ध जासूस एली कोहेन की फांसी देने के 60 साल बाद उनकी सीरिया से जुड़ी 2500 जासूसी वस्तुएं बरामद की गई हैं।

भारतMay 19, 2025 / 02:33 pm

M I Zahir

Israel Mossad Operation

इज़राइल के जासूस एली कोहेन की फांसी के 60 साल बाद उनकी जासूसी चीजें सीरिया से बरामद की गई हैं। (फोटो: ANI)

Israel Mossad Operation: इज़राइल की जासूसी एजेंसी मोसाद (Eli Cohen Mossad mission)के सबसे तेजतर्रार और मशहूर जासूस एली कोहेन (Eli Cohen execution 60 years) को सीरिया के एक चौराहे पर फांसी देने के 60 साल पूरे हो गए। इस मौके पर इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया से लाई गई एली कोहेन की 2,500 जासूसी वस्तुओं में से कुछ को उनकी पत्नी नादिया कोहेन के साथ शेयर ( Mossad spy artifacts recovered) किया। इनमें दस्तावेज़, रिकॉर्डिंग, तस्वीरें, फर्जी पहचान पत्र, दमिश्क स्थित उनके अपार्टमेंट की चाबियां और ऑपरेशन से जुड़ी हुई निजी चीजें शामिल हैं। साल 1965 में दमिश्क के एक चौराहे पर सार्वजनिक रूप से फांसी दिए गए एली कोहेन ( Eli Cohen) की यादें आज भी इज़राइल के दिल में ताजा हैं। ये कोहेन की ओर से दी गई गुप्त सूचनाएं ही थीं जिन्होंने 1967 के मिडल ईस्ट वॉर में इज़राइल को बड़ी जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

सीरियाई इंटेलिजेंस की तिजोरी से निकाली गईं 60 साल पुरानी यादें

सीरिया से लौटे कोहेन के सूटकेस: चाबी, पासपोर्ट, फर्जी पहचान पत्र और मोसाद के मिशन। अभूतपूर्व ऑपरेशन के ज़रिए सीरियाई इंटेलिजेंस की तिजोरी से निकाली गईं 60 साल पुरानी यादें ।सीरिया से लाई गईं वस्तुओं में घिसे-पिटे फोल्डर, हाथ से लिखे पत्र, तस्वीरें और मोसाद के मिशनों की गोपनीय जानकारी शामिल है। यह सामान एक विशेष अभियान के तहत सीरियाई खुफिया अभिलेखागार से इकट्ठा किया गया। ये सुबूत सिर्फ कोहेन की बहादुरी नहीं, बल्कि उस वक्त के सीरियाई शासन के भीतर उनकी गहरी पैठ भी दर्शाते हैं।

सीरिया की सत्ता में घुसे थे एली कोहेन, रक्षा मंत्री के खास सलाहकार तक बने

वे सन 1960 के दशक में इज़राइल के दुश्मन देश में ‘विश्वासपात्र’बन गए थे ।सन 1960 के दशक में कोहेन ने सीरिया की राजनीतिक और सैन्य व्यवस्था में इस कदर घुसपैठ कर ली थी कि वह देश के रक्षा मंत्री के विश्वस्त सलाहकार तक बन गए थे। वे रेडियो के जरिए गुप्त सूचनाएं इज़राइल भेजते थे। सन जनवरी 1965 में उन्हें गिरफ्तार किया गया और 18 मई को दमिश्क में फांसी दे दी गई।

जेल से पत्नी को लिखा था आखिरी खत, लेकिन शव अब तक नहीं लौटा

कोहेन की पत्नी बोलीं – “हमें उनकी यादें नहीं, शरीर चाहिए।” हालांकि अब कोहेन से जुड़ी हजारों वस्तुएं इज़राइल पहुंच चुकी हैं, लेकिन उनकी पत्नी नादिया की एक ही मांग है — “हमें उनका शव वापस चाहिए।” नेतन्याहू ने आश्वासन दिया कि सरकार अब भी कोहेन के अवशेष वापस लाने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में एक अन्य इज़राइली सैनिक का शव 42 साल बाद सीरिया से बरामद किया गया है।

‘द स्पाई’ से Netflix पर अमर हुए एली कोहेन, साचा बैरन कोहेन ने निभाया किरदार

—रील और रियल दोनों में अमर हुआ मोसाद का सबसे बड़ा हीरो
सन 2019 में Netflix पर रिलीज़ हुई सीरीज़ ‘The Spy’ में कोहेन की कहानी को और भी अधिक शोहरत मिली। अभिनेता साचा बैरन कोहेन ने एली कोहेन की भूमिका निभाई थी, जिसने दुनिया को उनकी बहादुरी और बलिदान से परिचित कराया।


कोहेन को इज़राइल को जीत के लिए तैयार करने का श्रेय दिया जाता है

सीरिया में कोहेन की सफलता मोसाद जासूसी एजेंसी की पहली बड़ी उपलब्धियों में से एक थी, और उनके द्वारा प्राप्त शीर्ष-गुप्त खुफिया जानकारी को व्यापक रूप से 1967 के मध्य पूर्व युद्ध में इज़राइल को जीत के लिए तैयार करने में मदद करने का श्रेय दिया जाता है। 18 मई, 1965 को दमिश्क के एक चौक में उन पर मुकदमा चलाया गया और उन्हें फांसी पर लटका दिया गया। उनके अवशेष अभी तक इज़राइल नहीं लौटे हैं, जहाँ उन्हें राष्ट्रीय नायक माना जाता है।

एली इज़राइली खुफिया एजेंसी के सबसे महान एजेंट: नेतन्याहू

नेतन्याहू ने रविवार को यरुशलम में नादिया कोहेन से कहा, “हमने मोसाद और इज़राइल राज्य की ओर से उनके (एली कोहेन) अभिलेखों को लाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया, जो 60 वर्षों से सीरियाई खुफिया एजेंसियों की तिजोरियों में थे।” नेतन्याहू ने कहा, “एली एक इज़राइली किंवदंती है। वह इज़राइली खुफिया एजेंसी के सबसे महान एजेंट हैं, जो राज्य के अस्तित्व में आने के वर्षों में थे। उनके जैसा कोई नहीं था।”

Hindi News / World / 60 साल बाद फिर जिंदा हुआ ‘मोसाद का मास्टरमाइंड’ Eli Cohen! सीरिया से लौटीं इस जासूस की निशानियां

ट्रेंडिंग वीडियो