सोना मिला तो अवैध खनन शुरू
पाकिस्तान के जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु नदी (Pakistan Indus river Gold reserves) में अरबों पाकिस्तानी रुपए का सोने का भंडार है। ये सोना पंजाब प्रांत के अटोक जिले से गुजरने वाली नदी की तलहट में है। इलाके में सोना मिलने से इस इलाके में अब अवैध खनन भी होने लगा है, जिसके चलते पाकिस्तान सरकार को बीते वर्ष अवैध खनन पर रोक लगाना पड़ा है। पाकिस्तानी शिक्षाविद् इब्राहिम हसन मुराद, जिन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार में खान और खनिज मंत्री के रूप में काम किया है, उन्होंने ये ऐलान किया था कि अटक क्षेत्र में लगभग 2.8 मिलियन तोला (लगभग 32.6 मीट्रिक टन) सोने का भंडार है।
कहां से आ रहा इतना सोना?
इस भंडार की कुल कीमत 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भंडार अटक से लेकर तरबेला और मियांवाली तक 32 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुआ है। ये विशाल सोने के भंडार लाखों सालों के दौरान पंजाब के अटक (Pakistan Punjab Attack Indus River Gold) के पास सिंधु और काबुल नदियों के संगम पर जमा हुए हैं। सिंधु नदी सदियों से हिमालय के पहाड़ों से सोना बहाकर लाती रही है, पानी के बहाव के चलते सोने के कण नदी के किनारे जमा होते रहते हैं। इसे प्लेसर डिपाजिट कहा जाता है। जिओलॉजिकल सर्वे के विशेषज्ञों का कहना है कि ये सोना मुख्य रूप से सर्दियों के महीनों में दिखाई देता है जब पानी का लेवल कम हो जाता है। ये नदी की रेत के साथ मिश्रित चमकीले कणों के रूप में दिखाई देता है।
कहां फंस रहा पेंच
पाकिस्तान में भले ही इतना भारी-भरकम खजाना (Pakistan Gold discovery) मिला है लेकिन इसके अन्वेषण और विकास को लेकर पाकिस्तान में बड़ा विवाद पैदा हो गया है। जिसके चलते इस खजाने को अभी तक निकाला नहीं गया है। क्योंकि जब नदी में खजाना होने की खबर सामने आई तब इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन शुरू हो गया था, जिस पर बड़ी मुश्किल से रोक लगाई गई। लेकिन ये रोक काजगों पर ही लगी रही। इधर खान एवं खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कथित तौर पर इन संसाधनों के अन्वेषण और विकास का विरोध किया है।
शुरू हो सकती है सरकारी नीलामी
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की राज्य सरकार नदी में अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने की कोशिश कर रही है। जब सर्दियों के मौसम में नदी में पानी कम हो जाता है, तो इलाके के लोग अवैध रूप से सोने के कण निकाल लेते रहे हैं और अब तो बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने लगा है। अनधिकृत उत्खनन में भारी उत्खननकर्ता शामिल हो गए। द डॉन के हवाले से एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “प्लेसर गोल्ड की नीलामी करने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने और PMC नियम, 2002 में जरूरी संशोधनों को मंजूरी देने के बाद, पंजाब पर्यावरण विभाग से पर्यावरणीय मंजूरी लेने करने के बाद, प्रशासनिक विभाग प्लेसर गोल्ड के भंडार की नीलामी शुरू करने की करने के लिए तैयार हो रहा है।