scriptट्रक की बस और वैन से हुई भीषण टक्कर, मैक्सिको में 21 लोगों की मौत | Horrific road accident in Mexico killed 21 people | Patrika News
विदेश

ट्रक की बस और वैन से हुई भीषण टक्कर, मैक्सिको में 21 लोगों की मौत

Mexico Road Accident: मैक्सिको में बुधवार को भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया। इस हादसे में 21 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतMay 15, 2025 / 10:02 am

Tanay Mishra

Road accident in Mexico

Road accident in Mexico

रोड एक्सीडेंट्स दुनियाभर में ही एक बड़ी समस्या है और इसके मामले दुनियाभर में आए दिन ही देखने को मिलते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही इस तरह के एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा अब मैक्सिको (Mexico) में हुआ है। बुधवार को सुबह मैक्सिको के पुएब्ला (Puebla) राज्य में कुआकनोपालन-ओक्साका हाईवे पर यह एक्सीडेंट हुआ। जानकारी के अनुसार जब एक ट्रक ने दूसरी लेन में जाने से पहले दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तब उसकी टक्कर एक बस से हो गई। इसके बाद उसकी टक्कर एक वैन से हो गई।

21 लोगों की मौत

मैक्सिको के पुएब्ला राज्य में हुए इस भीषण रोड एक्सीडेंट में 21 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वाले लोग बस और वैन में सवार थे। 18 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो 3 लोगों ने अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।

कई लोग घायल

इस भीषण रोड एक्सीडेंट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ को तो मामूली इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन कुछ लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों के साथ ही मौके पर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मृतकों और घायलों के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें

तुर्की की खुली पोल, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ऐसे की मदद….



Hindi News / World / ट्रक की बस और वैन से हुई भीषण टक्कर, मैक्सिको में 21 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो