पाकिस्तान पर 36 घंटे में हमला कर सकता है भारत!
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा और हैरान करने वाला दावा किया। पाकिस्तानी मंत्री के अनुसार भारत, अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। तरार ने कहा है कि उन्हें इस बात की खुफिया जानकारी मिली है कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी कर ली है और पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान पर झूठा आरोप लगाते हुए अगले 36 घंटे में ही हमला कर सकता है।
जवाब देने के लिए पाकिस्तान तैयार?
तरार ने भारत के पाकिस्तान पर हमला करने की आशंका पर यह भी साफ कर दिया कि अगर भारत ने इस तरह का कोई भी कदम उठाया, तो पाकिस्तान इसका जवाब देने के लिए तैयार है। हालांकि इससे पाकिस्तान में डर का माहौल भी है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भारतीय हमले की आशंका को देखते हुए यूनाइटेड नेशंस से इस मामले में दखल देने की अपील की है।
पाकिस्तान का ‘विक्टिम कार्ड’
जो पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवाद का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है, अब वो ही इस मामले में ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रहा है। तरार ने पहलगाम आतंकी हमले कर कहा, “पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को समझता है। हमने हमेशा ही आतंकवाद की निंदा की है।”
असीम मुनीर को लेकर सेना में बढ़ रहा असंतोष
पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) के भारत के खिलाफ आक्रामक तेवर किसी से छिपे नहीं हैं। ऐसे में वह जंग के लिए तैयार हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना में उनको लेकर असंतोष बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मुनीर के बयानों और नीतियों से नाखुश हैं।
जंग की आशंका के बीच पाकिस्तानी सैनिक दे रहे इस्तीफा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत के पाकिस्तान पर हमला करने की आशंका पैदा हो गई थी। इससे न सिर्फ पाकिस्तानी जनता में चिंता का माहौल है, बल्कि पाकिस्तानी सैनिक भी इससे घबराए हुए हैं। ऐसे में अब तक सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिक इस्तीफा दे चुके हैं।