scriptबांग्लादेश की मदद के लिए आगे आया भारत, ढाका प्लेन क्रैश में घायलों के इलाज के लिए भेजी जाएगी डॉक्टरों-नर्सों की टीम | Patrika News
विदेश

बांग्लादेश की मदद के लिए आगे आया भारत, ढाका प्लेन क्रैश में घायलों के इलाज के लिए भेजी जाएगी डॉक्टरों-नर्सों की टीम

Dhaka Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए प्लेन क्रैश में 32 लोगों की मौत और 171 लोगों के घायल होने से पूरा देश स्तब्ध है। संकट की इस घड़ी में अब बांग्लादेश की मदद के लिए भारत आगे आया है।

भारतJul 23, 2025 / 11:32 am

Tanay Mishra

Plane crash in Dhaka

Plane crash in Dhaka (Photo – ANI)

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में 21 जुलाई को हुए प्लेन क्रैश (Plane Crash) ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। बांग्लादेशी एयरफोर्स के F-7 BGI ट्रेनिंग फाइटर जेट के दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद कुछ ही मिनटों में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से प्लेन, ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया। क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ, जिससे स्कूल परिसर में भयंकर आग फैल गई। हादसे के समय स्कूल में क्लासेज़ चल रहे थीं और अचानक हुए इस हादसे से हाहाकार मच गया। इस प्लेन क्रैश में करीब 32 लोगों की मौत हुई, जिनमें 25 बच्चे शामिल थे, और करीब 171 लोग घायल हुए हैं। बांग्लादेश में हुए इस हादसे के बाद अब भारत (India) उसकी मदद के लिए आगे आया है।

घायलों के इलाज के लिए भेजी जाएगी डॉक्टरों-नर्सों की टीम

ढाका में हुए प्लेन क्रैश के बाद बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने से अस्पतालों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अब भारत ने उन मरीजों के इलाज के लिए बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम ढाका भेजने का फैसला लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी।

इलाज के लिए ज़रूरी मेडिकल उपकरण भी भेजे जाएंगे

ढाका प्लेन क्रैश मरीजों के इलाज के लिए भारत की तरफ से सिर्फ बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की टीम ही नहीं, बल्कि मरीजों के इलाज में काम आने वाले ज़रूरी मेडिकल उपकरण भी भेजे जा रहे हैं।

Hindi News / World / बांग्लादेश की मदद के लिए आगे आया भारत, ढाका प्लेन क्रैश में घायलों के इलाज के लिए भेजी जाएगी डॉक्टरों-नर्सों की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो