scriptग़ाज़ा में 48 घंटों के अंदर हो सकती है 14 हजार बच्चों की मौत, UN ने चेताया | Israel Allows Minimal Aid to Gaza, International Pressure Grows | Patrika News
विदेश

ग़ाज़ा में 48 घंटों के अंदर हो सकती है 14 हजार बच्चों की मौत, UN ने चेताया

Gaza humanitarian crisis: इज़राइल के हमलों से ग़ाज़ा तबाह हो गया है और अब इस जगह भुखमरी के कारण हजारों लोग मर सकते हैं।

भारतMay 20, 2025 / 04:45 pm

M I Zahir

ग़ाज़ा में भुखमरी के हालात बन गए हैं और भूख से हजारों बच्चे मर सकते हैं।(फोटो क्रेडिट: ANI)

Gaza humanitarian crisis: संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख टॉम फ्लेचर ने चेतावनी दी है कि यदि ग़ाज़ा को तत्काल मानवीय सहायता नहीं पहुंची, तो अगले 48 घंटों में 14,000 से अधिक बच्चे मर (Child Deaths) सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र ने विश्व समुदाय से तत्काल मानवीय सहायता (UN Humanitarian Aid) करने की अपील की है। सोमवार को बच्चों के लिए भोजन सहित केवल पांच ट्रक मानवीय सहायता ग़ाज़ा में पहुंच सकी, जो कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नाकाफी है। ध्यान रहे कि इज़राइल (Israel) के हमलों के बाद ग़ाज़ा में 11 सप्ताह से जारी इज़राइली नाकाबंदी (Israel Blockade) के कारण खाद्य, दवाइयां और ईंधन की भारी कमी (Gaza Crisis) हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि दो मिलियन से अधिक लोग भुखमरी (Child Hunger) के कगार पर हैं। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इज़राइल की कार्रवाई की निंदा की है और पर्याप्त मानवीय सहायता (Humanitarian Aid) की अनुमति न देने पर संयुक्त कार्रवाई करने की धमकी दी है।

इज़राइली प्रतिक्रिया और सीमित सहायता प्रयास

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद, ग़ाज़ा में “भुखमरी संकट” को रोकने के लिए सहायता पहुंचाने की अनुमति दी है, लेकिन यह केवल न्यूनतम स्तर तक सीमित है। इधर मंगलवार को 100 ट्रकों की अनुमति दी गई है, जो युद्ध से पहले के 500 ट्रकों की तुलना में बहुत कम है।

संयुक्त राष्ट्र की अपील और भविष्य की योजनाएं

टॉम फ्लेचर ने कहा, “हम अगले 48 घंटों में इन 14,000 बच्चों को बचाना चाहते हैं।” उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की टीमें ग़ाज़ा में चिकित्सा केंद्रों और स्कूलों जैसी जगहों पर काम कर रही हैं, ताकि ज़रूरत का आकलन किया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज ग़ाज़ा में 100 और ट्रक आएंगे, जिनमें शिशु आहार और पोषण भरा होगा।

सुलगते सवाल : क्या अगले 48 घंटों में सहायता बढ़ेगी ?

संयुक्त राष्ट्र और अन्य NGO अब इज़राइल पर और अधिक राहत सामग्री की अनुमति के लिए दबाव बनाएंगे। आज (अगले अपडेट में) यह देखा जाएगा कि 100 ट्रकों की अनुमति वास्तव में दी गई या नहीं।

इज़राइली सरकार की अगली रणनीति क्या होगी ?

क्या नेतन्याहू अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकेंगे या फिर सख्त रवैया जारी रखेंगे? आने वाले दिनों में कैबिनेट मीटिंग से संकेत मिल सकते हैं।

अमेरिका की स्थिति क्या है ?

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करेगा? क्या वह इज़राइल को और दबाव में लाएगा या सैन्य समर्थन जारी रखेगा?

मानवीय संकट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

बहरहाल ग़ाज़ा में बढ़ते मानवीय संकट और ताइवान की आर्थिक रणनीतियां वैश्विक राजनीति और सुरक्षा पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रही हैं। इन घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया और सहयोग आवश्यक है।

Hindi News / World / ग़ाज़ा में 48 घंटों के अंदर हो सकती है 14 हजार बच्चों की मौत, UN ने चेताया

ट्रेंडिंग वीडियो