इज़रायली सेना ने मार गिराए 50 आतंकी
इज़रायली सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट बैंक में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद से अब तक 50 फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। इज़रायली सेना ने बताया कि 21 जनवरी से अब तक उन्होंने जेनिन, तुलकरम और तमुन क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई के दौरान आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके अलावा 15 अन्य आतंकी इज़रायली सेना के ड्रोन अटैक्स में मारे गए।
100 आतंकियों को किया गिरफ्तार
इज़रायली सेना ने जानकारी दी कि इस सैन्य कार्रवाई के दौरान अब तक 100 फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही 40 से ज़्यादा हथियार जब्त किए गए हैं और 80 से ज़्यादा विस्फोटकों को भी तबाह कर दिया गया। इतना ही नहीं, इज़रायली सेना ने जेनिन शरणार्थी शिविरों में 23 इमारतों को भी ध्वस्त कर दिया है। इज़रायली सेना के अनुसार इन इमारतों का इस्तेमाल फिलिस्तीनी आतंकी अपने अभियानों के लिए कर रहे थे। इज़रायली सेना ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन आयरन वॉल’ (Operation Iron Wall) नाम दिया है।
जारी रहेगा ‘ऑपरेशन आयरन वॉल’
इज़रायली सेना ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल ‘ऑपरेशन आयरन वॉल’ जारी रहेगा। इस मिलिट्री ऑपरेशन के ज़रिए इज़रायली सेना वेस्ट बैंक इलाके में ज़्यादा से ज़्यादा आतंकियों का सफाया करना चाहती है। ऐसे में अगले कई हफ्तों तक इज़रायली सेना आतंकियों के खिलाफ यह सैन्य कार्रवाई इसी तरह जारी रखेगी।