रुक सकता है इज़रायल-हमास युद्ध!
गाज़ा में इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध जल्द ही रुक सकता है। जानकारी के अनुसार इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की टीम इस समय कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कतर शुरू से ही इस युद्ध में अहम मध्यस्थ रहा है। नेतन्याहू की टीम दोहा में मध्यस्थों से इज़रायली कैदियों की रिहाई के बिषय में बात कर रही है, जिसके बदले में गाज़ा में युद्ध रोकने की भी संभावना है। दोहा में हो रही बातचीत में हमास की टीम भी मौजूद है। इज़रायल यह भी चाहता है कि हमास आतंकी गाज़ा छोड़ दे और गाज़ा को हथियारमुक्त बनाया जाए।
हमास है बंधकों की रिहाई के लिए तैयार
हमास के एक अधिकारी ने कुछ समय पहले कहा था कि वो बचे हुए सभी इज़रायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। हमास चाहता है कि इज़रायल, गाज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई बंद करे। हालांकि हमास, गाज़ा छोड़ने और इलाके को हथियारमुक्त करने के लिए तैयार होगा, इसकी कम ही उम्मीद है।