scriptइज़रायल का घातक प्लान मचा देगा तबाही! हो सकती है कई लाख लोगों की दर्दनाक मौत | Israel reportedly preparing to strike nuclear facilities in Iran | Patrika News
विदेश

इज़रायल का घातक प्लान मचा देगा तबाही! हो सकती है कई लाख लोगों की दर्दनाक मौत

Israel-Iran Conflict: इज़रायल और हमास के युद्ध के बाद से ही उसका ईरान से भी तनाव बढ़ गया था। इसके बाद इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच जंग शुरू हुई और इससे इज़रायल और ईरान के बीच तनाव और बढ़ गया। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें भी दागी, लेकिन स्थिति ज़्यादा नहीं बिगड़ी। लेकिन अब खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इज़रायल कुछ ऐसा करने की सोच रहा है जिससे ईरान के होश उड़ जाएंगे।

भारतMay 21, 2025 / 04:09 pm

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu and Ali Khamenei

Benjamin Netanyahu and Ali Khamenei

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध की वजह से ईरान (Iran) और इज़रायल के बीच भी तनाव पैदा हो गया। फिर इज़रायल और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग शुरू हुई, जिस वजह से इज़रायल और ईरान के बीच तनाव और बढ़ गया। दरअसल ईरान लंबे समय से इन दोनों आतंकी संगठनों का बड़ा मददगार रहा है और दोनों आतंकी संगठनों ने इज़रायल को समय-समय पर परेशान किया। हालांकि अब इज़रायल ने इन दोनों आतंकी संगठनों के सभी मुख्य आतंकियों और अधिकारियों को मार गिराया है और दोनों संगठनों को भी खोखला कर दिया है। अब इज़रायल का अगला निशाना ईरान हो सकता है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इज़रायल कुछ ऐसा करने की सोच रहा है, जिससे ईरान के होश उड़ जाएंगे।

ईरान के परमाणु ठिकानों पर इज़रायल कर सकता है हमला!

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट से इज़रायल के ऐसे प्लान का खुलासा हुआ है जिससे तबाही मच सकती है। बड़ी संख्या में लोग मारे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार इज़रायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है।


यह भी पढ़ें

गाज़ा में रुक नहीं रहे इज़रायली हवाई हमले, 19 लोगों की हुई मौत



अब तक नहीं लिया गया है फैसला

इज़रायल के नेताओं ने अभी इस बात का फैसला नहीं लिया है कि वो ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने को ग्रीन सिग्नल देंगे या नहीं। ऐसे में इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के ऑफिस की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कई लाख लोगों की हो सकती है मौत!

ईरान के परमाणु ठिकानों पर गौर किया जाए, तो नतांज, फोर्डो, इस्फहान, खोंडाब, तेहरान और बुशहर में ईरानी परमाणु ठिकाने हैं। अगर इज़रायल इन पर हमले करता है, तो 10,000-20,000 लोगों की तो शुरुआत में ही मौत हो सकती है। बाद में परमाणु रेडिएशन से कई लाख लोगों की मौत होने का खतरा है। ईरान के पास परमाणु रेडिएशन को रोकने का भी कोई पुख्ता तरीका नहीं है।

मिडिल ईस्ट में छिड़ सकती है जंग!

इज़रायल अगर ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करता है, तो ईरान में तो तबाही मचेगी ही, मिडिल ईस्ट में भी जंग छिड़ सकती है। हालांकि इज़रायल के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। इसी वजह है ईरान के ज़्यादातर परमाणु ठिकानों को ज़मीन के नीचे छिपे होना, जिन्हें सिर्फ बंकर-बस्टिंग बम से ही तबाह किया जा सकता है। इज़रायल के पास ऐसे बम हैं या नहीं, फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि अमेरिका के पास ऐसे बम हैं और अगर उसने इज़रायल को वो दे दिए, तो इज़रायल, ईरान में तबाही मचा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो ईरान भी चुप नहीं बैठेगा और इज़रायल के साथ ही मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर भी हमले कर सकता है, जिससे एक भीषण युद्ध हो सकता है।

यह भी पढ़ें

हाफिज़ सईद के करीबी खूंखार लश्कर आतंकी आमिर हमज़ा पर हमला, नाज़ुक स्थिति में कराया अस्पताल में भर्ती



Hindi News / World / इज़रायल का घातक प्लान मचा देगा तबाही! हो सकती है कई लाख लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो