ईरान के परमाणु ठिकानों पर इज़रायल कर सकता है हमला!
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट से इज़रायल के ऐसे प्लान का खुलासा हुआ है जिससे तबाही मच सकती है। बड़ी संख्या में लोग मारे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार इज़रायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है।
अब तक नहीं लिया गया है फैसला
इज़रायल के नेताओं ने अभी इस बात का फैसला नहीं लिया है कि वो ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने को ग्रीन सिग्नल देंगे या नहीं। ऐसे में इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के ऑफिस की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
कई लाख लोगों की हो सकती है मौत!
ईरान के परमाणु ठिकानों पर गौर किया जाए, तो नतांज, फोर्डो, इस्फहान, खोंडाब, तेहरान और बुशहर में ईरानी परमाणु ठिकाने हैं। अगर इज़रायल इन पर हमले करता है, तो 10,000-20,000 लोगों की तो शुरुआत में ही मौत हो सकती है। बाद में परमाणु रेडिएशन से कई लाख लोगों की मौत होने का खतरा है। ईरान के पास परमाणु रेडिएशन को रोकने का भी कोई पुख्ता तरीका नहीं है।
मिडिल ईस्ट में छिड़ सकती है जंग!
इज़रायल अगर ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करता है, तो ईरान में तो तबाही मचेगी ही, मिडिल ईस्ट में भी जंग छिड़ सकती है। हालांकि इज़रायल के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। इसी वजह है ईरान के ज़्यादातर परमाणु ठिकानों को ज़मीन के नीचे छिपे होना, जिन्हें सिर्फ बंकर-बस्टिंग बम से ही तबाह किया जा सकता है। इज़रायल के पास ऐसे बम हैं या नहीं, फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि अमेरिका के पास ऐसे बम हैं और अगर उसने इज़रायल को वो दे दिए, तो इज़रायल, ईरान में तबाही मचा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो ईरान भी चुप नहीं बैठेगा और इज़रायल के साथ ही मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर भी हमले कर सकता है, जिससे एक भीषण युद्ध हो सकता है।