48 लोगों की मौत
मंगलवार को देर रात और बुधवार तड़के सुबह इज़रायली सेना के हवाई हमलों में गाज़ा में 48 लोगों की मौत हो गई। लोकल अस्पतालों ने इस विषय में जानकारी दी।
मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल
लोकल अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। इनमें कुछ बच्चे तो नवजात शिशु थे। इस हमले के बाद फिलिस्तीनियों में गुस्से का माहौल है और वो जल्द से जल्द सीज़फायर की मांग कर रहे हैं, जिससे निर्दोष लोगों के खिलाफ हो रहे हमले रुक सके।
कई लोग घायल
इज़रायली हमलों की वजह से गाज़ा में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पतालों और चिकित्सा शिविरों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
नेतन्याहू का नहीं है युद्ध रोकने का इरादा
इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) साफ कर चुके हैं कि गाज़ा में युद्ध रोकने का उनका कोई इरादा नहीं है। नेतन्याहू, हमास का पूरी तरह से खात्मा करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी सेना को गाज़ा में सैन्य कार्रवाई जारी रखने का आदेश दिया हुआ है।