हमास के लिए पैसे पहुंचाने वाला खुदारी हुआ ढेर
इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गाज़ा में उनके हमले में हमास को पैसे पहुंचाने वाला शख्स मारा गया। मरने वाले शख्स का नाम सईद अहमद अबेद खुदारी (Saeed Ahmad Abed Khudari) था और वह गाज़ा में हमास का मुख्य मनी एक्सचेंजर था।
हमास के मंसूबों को पूरा करने में खुदारी की अहम भूमिका
खुदारी अल वफाक कंपनी फंड का प्रमुख था। उसकी कंपनी, हमास के आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए मनी एक्सचेंज का काम करती थी और इसी वजह से इज़रायल ने उसकी कंपनी को भी आतंकी संगठन घोषित किया हुआ था।
इज़रायल ने की हमास की अंडरग्राउंड सुरंग तबाह
कुछ दिन पहले ही इज़रायली सेना ने हमास को एक और झटका दिया है। इज़रायली सेना ने गाज़ा में एक किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग को तबाह कर दिया है, जिसे हमास ने बनाया था। इज़रायली सेना की 252वीं डिवीज़न की कमान के तहत याहलोम यूनिट के सैनिकों ने इस मिशन को अंजाम दिया था।