scriptइस देश में इंटरनेट स्पीड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा नेटफ्लिक्स का सारा कंटेंट | Japan s internet speed breaks all previous records, can download entire netflix library in blink of eye | Patrika News
विदेश

इस देश में इंटरनेट स्पीड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा नेटफ्लिक्स का सारा कंटेंट

Superfast Internet: इंटरनेट की स्पीड के मामले में इस देश ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। किस देश में हुआ यह कमाल? आइए जानते हैं।

भारतJul 11, 2025 / 12:01 pm

Tanay Mishra

Internet speed

Internet speed (Representational Photo)

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के लिए इसकी स्पीड काफी अहम है। हर इंटरनेट यूज़र चाहता है कि उसका इंटरनेट तेज़ रफ्तार से चले। हालांकि हर देश में इंटरनेट की स्पीड अलग-अलग होती है और कई अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करती है। इंटरनेट की स्पीड को और तेज़ करने के लिए हर देश में प्रयास किए जाते हैं। हाल ही में एक देश में इंटरनेट की स्पीड इतनी तेज़ हो गई, कि पुराने सभी रिकॉर्ड्स टूट गए। क्या आप जानते हैं ऐसा किस देश में हुआ है? जवाब है….जापान (Japan)।

सुपरफास्ट इंटरनेट

जापान ने हाल ही में इंटरनेट स्पीड का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि जापान में इंटरनेट की स्पीड कितनी रही। हाल ही में की एक एक टेस्टिंग के दौरान जापान में इंटरनेट की स्पीड 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड दर्ज की गई। 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड यानी कि 1.02 मिलियन जीबी प्रति सेकंड, जो बेहद ही कमाल की इंटरनेट स्पीड है।

कैसे हुआ यह कमाल?

जापान के वैज्ञानिकों ने 19-कोर ऑप्टिकल फाइबर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यह कमाल किया, जो 1,118 मील (लगभग 1,800 किलोमीटर) की दूरी तक डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम थी।

पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा नेटफ्लिक्स का सारा कंटेंट

1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड इंटरनेट स्पीड बेहद ही तेज़ होती है। इसकी स्पीड का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड से पलक झपकते ही नेटफ्लिक्स का सारा कंटेंट डाउनलोड किया जा सकता है।

सामान्य पब्लिक को कब से मिलेगी यह सुविधा?

सामान्य पब्लिक को सुपरफास्ट इंटरनेट की यह सुविधा कब से मिलेगी, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसमें काफी समय लग सकता है, क्योंकि अभी सामान्य पब्लिक को टेराबाइट स्पीड वाला इंटरनेट भी नहीं मिला है। टेराबाइट स्पीड वाले इंटरनेट को सबसे पहले जापान की सरकार, डेटा सेंटर ऑपरेटर्स और टेलीकॉम कंपनियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Hindi News / World / इस देश में इंटरनेट स्पीड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा नेटफ्लिक्स का सारा कंटेंट

ट्रेंडिंग वीडियो