scriptआओ, ‘हाथी-ड्रैगन’ डांस करे; अमेरिकी टैरिफ वॉर के बीच चीन के मंत्री का बयान | Lets do elephant-dragon dance Chinese minister statement amid US tariff war | Patrika News
विदेश

आओ, ‘हाथी-ड्रैगन’ डांस करे; अमेरिकी टैरिफ वॉर के बीच चीन के मंत्री का बयान

US Tariff War: अमेरिका द्वारा चीनी आयात पर टैरिफ को दोगुना करके 20 प्रतिशत करने के बाद वांग यी की प्रक्रिया सामने आई है। वांग यी ने कहा कि ड्रैगन और हाथी को नचाना ही एकमात्र सही विकल्प है।

भारतMar 07, 2025 / 08:44 pm

Shaitan Prajapat

चीनी विदेश मंत्री वांग यी

US Tariff War: चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आओ, ‘हाथी-ड्रैगन’ डांस करे। अमेरिका द्वारा चीनी आयात पर टैरिफ को दोगुना करके 20 प्रतिशत करने के बाद वांग यी की प्रक्रिया सामने आई है। चीनी विदेश मंत्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली और बीजिंग से एक साथ काम करने और आधिपत्यवाद और शक्ति की राजनीति का विरोध करने में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया है।

एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय करे सहयोग

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक के बाद वांग यी ने कहा कि ड्रैगन और हाथी को नचाना ही एकमात्र सही विकल्प है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समर्थन करना और एक दूसरे से बचने के बजाय सहयोग को मजबूत करना हमारे बुनियादी हितों में है।

लोकतंत्रीकरण तथा ग्लोबल साउथ का विकास

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि यदि एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं आपस में मिल जाएं तो अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का लोकतंत्रीकरण तथा ग्लोबल साउथ का विकास और सुदृढ़ीकरण एक उज्जवल भविष्य होगा। भारत ने अभी तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें

ट्रंप का दबाव.. अमेरीका के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत को राहत मिलने की उम्मीद नहीं


भारत सरकार कर रही है ये काम

हालांकि, गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार चीन के साथ संबंधों के लिए अधिक पूर्वानुमानित और सकारात्मक दिशा तय करने के लिए काम कर रही है। इसके लिए उठाए जाने वाले कदमों में चीन के नियंत्रण वाले स्थलों की तीर्थयात्रा फिर से शुरू करना, सीधी उड़ानें और पत्रकारों का आदान-प्रदान शामिल होगा।

Hindi News / World / आओ, ‘हाथी-ड्रैगन’ डांस करे; अमेरिकी टैरिफ वॉर के बीच चीन के मंत्री का बयान

ट्रेंडिंग वीडियो