बलूचिस्तान हाईवे पर कब्जा, सरकारी भवनों को फूंका
बलूचिस्तान में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम शाहिद खानकी अब्बासी ने खुद कबूल किया है कि बलूचिस्तान में हालात काबू से बाहर जा चुके हैं। खानकी के बयान के एक दिन बाद ही यहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के फतेह स्क्वॉड ने क्वेटा-कराची हाईवे पर कब्जा करते हुए गाड़ियों को रोककर तलाशी ली है। इनमें यात्री गाड़ियां भी शामिल थीं। साथ ही बागियों ने कई सरकारी भवनों में आग लगा दी।खैबर से चेतावनी: हमला हुआ तो भारत के साथ खड़े होंगे पख्तून
सोमवार को बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता और पूर्व सांसद अख्तर मेंगल ने सीधे पाक सेनाध्यक्ष मुनीर को चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सेना को पूर्वी पाकिस्तान को भूलना नहीं चाहिए। दूसरी और खैबर पख्तूनवा भी बगावत की आग में इस कदर सुलग रहा है कि यहां की सबसे बड़ी लाल मस्जिद से मुनीर की सेना को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि भारत से युद्ध होने पर सभी लोग भारत की सेना का साथ दें।7 मई को देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, ‘मॉक ड्रिल’ से युद्ध जैसी 10 तैयारियों की होगी रिहर्सल
मुनीर बनाम बलूच बागी
वो हाल करेंगे कि 10 नस्लों को याद रहेगाः मुनीर
बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है। तुम 1500 बंदे कहोगे कि हम इसको लेकर जाएंगे, तुम्हारी अगली 10 नस्लें भी नहीं ले जा पाएंगी। जनरल मुनीर ने कहा कि हम वो करेंगे जो बलूचिस्तान 10 नस्लों तक याद रहेगा।—पाक सेनाध्यक्ष मुनीर
90000 फौजियों के समर्पण का रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तान के नाम
जनरल (मुनीर) साहब आपको भी याद दिला दूं, ‘दुनिया की किसी भी जंगी तारीख में 90,000 फौजियों ने इकठ्ठे हथियार नहीं डाले हैं, जो आपकी (पाकिस्तान) फौज ने 1971 के भारत-पाक यु्द्ध में डाले हैं। अपनी किताबों में ये भी डाल दें ताकि आपकी आने वाली 10 नस्लें ये भी पढ़ें। जनरल साहब ये भी इतिहास में डाल दें कि बांग्लादेश में मुस्लिमों का कत्लेआम करने वाले और उनकी औरतों की अस्मत लूटने वाले भी पाक के मुस्लिम फौजी ही थे।— अख्तर मेंगल, नेता, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में 5 IED बरामद; जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट
क्वेटा में हालात बेकाबू
मैं दो दिन बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में रहकर आया हूं। यहां पर हालात पूरी तरह से बेकाबू हैं। बाहर निकलने में जान का जोखिम बना हुआ है। सुरक्षा बलों की कहीं कोई मौजूदगी नहीं है। यह हालात संविधान की अनदेखी से पैदा हुए हैं।— पूर्व पीएम शाहिद खानकी