तालिबान ने बदला लेने की खाई कसम
अफगानिस्तान में हुई इस एयरस्ट्राइक से तालिबान खासा तमतमाया हुआ है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेने की कसम खाई है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय के दिए बयान के मुताबिक अफगानिस्तान के जिन बरमल, पक्तिका पर हवाई हमले हुए हैं उसका जवाब पाकिस्तान को देना होगा। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने जिन लोगों को टारगेट किया है वे वजीरिस्तानी शरणार्थी थे। तालिबान अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करेगा ये उसका अधिकार है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस हवाई हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि ये हमला अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है।
पाकिस्तान ने क्यों किया है अफगानिस्तान पर हमला
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ये तनाव काफी समय से चल रहा है जो तालिबान का नियंत्रण होने के बाद और ज्यादा बढ़ गया है। इस तनाव का कारण अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी और पाकिस्तान में तालिबानी आतंकियों की मौजूदगी है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) लगातार कुछ समय से पाकिस्तान की सेना पर लगातार हमले कर रहा है। पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है। वहीं वजीरिस्तानी शरणार्थी वे लोग हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सैन्य अभियानों के चलते चले गए हैं। लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि कई TTP कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं। यहां तालिबान उनकी मदद कर रहा है और पाकिस्तान में हमले करा रहा है।