रिपोर्ट के मुताबिक 65 साल और उससे ज्यादा की आयु वर्ग की महिलाओं की आबादी लगभग 22 प्रतिशत हैं जबकि 65 साल और उससे ज्यादा की आयु के पुरुष लगभग 18 प्रतिशत हैं। योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक सबसे ज्यादा बुजुर्ग आबादी, दक्षिण जिओला प्रांत में है ये कुल बुजुर्ग आबादी का 27.18 प्रतिशत है। वहीं राजधानी सियोल में 19.41 प्रतिशत बुजुर्ग है।
बूढ़ा देश क्यों बना साउथ कोरिया
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र 65 साल या उससे ज्यादा आयु की 7% से ज्यादा आबादी वाले देशों को “वृद्ध समाज” के तौर पर वर्गीकृत करता है। वहीं 14% से ज्यादा वाले देशों को “ज्यादा वृद्ध समाज” के रूप में और 20% से ज्यादा वाले देशों को “अति-वृद्ध” समाज के रूप में वर्गीकृत करता है।
क्या कहती है WHO और UN की रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र की ही एक रिपोर्ट बताती है कि 65 साल और उससे ज्यादा आयु के लोगों का अनुपात उस आयु से कम लोगों की तुलना में ज्यादा है। इसका मतलब ये है कि 65 साल और उससे ज्यादा आयु की वैश्विक आबादी का प्रतिशत 2022 में 10 प्रतिशत से बढ़कर 2050 में 16 प्रतिशत होने की उम्मीद है। साथ ही ये संभावना भी जताई है कि 2050 तक, दुनिया भर में 65 साल या उससे ज्यादा आयु के लोगों की संख्या 5 साल से कम आयु के बच्चों की संख्या से दोगुनी और 12 साल से कम आयु के बच्चों की संख्या के लगभग बराबर होगी। इसके अलावा WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक, दुनिया में 6 में से 1 व्यक्ति 60 साल या उससे ज्यादा आयु का होगा। 2050 तक, 60 साल और उससे ज्यादा आयु के लोगों की दुनिया की आबादी दोगुनी (2.1 बिलियन) हो जाएगी।