scriptघर में लगी चिमनी से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, सभी 10 यात्रियों की मौत | Plane crash in Brazil 10 people died many injured | Patrika News
विदेश

घर में लगी चिमनी से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, सभी 10 यात्रियों की मौत

Plane Crash: ब्राजील में हुए इस विमान हादसे में घटनास्थल पर 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 12 का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 11:58 am

Jyoti Sharma

Plane crash in Brazil 10 people died many injured
play icon image

Plane crash in Brazil 10 people died many injured

Plane Crash: ब्राजील में एक भीषण प्लेन हादसा हो गया है। एक छोटा विमान ग्रामाडो में क्रैश हो गया। इस भयानक हादसे में सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अलजजीरा की रिपोर्ट ने ब्राजील (Brazil) की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की दी जानकारी का हवाला देते हुए बताया है कि ट्विन इंजन पाइपर PA-42-1000 विमान कैनेला से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक घर की चिमनी और एक दूसरे घर की दूसरी मंजिल से टकरा गया इसके बाद विमान ग्रामाडो के रिहायशी इलाके में स्थित एक दुकान से टकरा गया जिसके बाद प्लेन क्रैश हो गया। 

10 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल 

रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान हादसे में प्लेन में बैठे सभी 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं बाहर दर्जन भर लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेटे ने मीडिया को बताया कि विमान के मालिक और पायलट लुईज़ क्लाउडियो गैलेज़ी और उनके परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई।

पूरा परिवार हो गया खत्म

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 12 का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गैलेज़ी की कंपनी गैलेज़ी एंड एसोसिएडोस ने इस घटना की पुष्टि की है कि उसके CEO और गैलेज़ी की पत्नी और 3 बेटियों की इस हादसे में मौत हो गई है। कंपनी ने लिंक्डइन की एक पोस्ट में कहा कि लुइज़ गैलेज़ी को उनके परिवार के प्रति समर्पण और गैलेज़ी एंड एसोसिएडोस के नेता के तौर पर उनके करियर के लिए हमेशा याद किया जाएगा।”

Hindi News / world / घर में लगी चिमनी से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, सभी 10 यात्रियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो