मार गिराए 10 आतंकी
पाकिस्तानी पुलिस ने पंजाब प्रांत में मियांवाली जिले के मकरवाल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। पुलिस को जैसे ही आतंकियों के बारे में जानकारी मिली, वैसे ही उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई और आतंकियों पर हमला कर दिया। इस कार्रवाई में सीटीडी टीम ने भी पुलिस का साथ दिया। आतंकियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच हुई इस गोलीबारी में पाकिस्तानी पुलिस ने 10 आतंकियों को मार गिराया, जिसकी जानकारी पुलिस की तरफ से सोमवार को दी गई।
पुलिस को नहीं हुआ नुकसान
पंजाब प्रांत में मियांवाली जिले के मकरवाल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई में पाकिस्तानी पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ। गोलीबारी में कोई भी पुलिसकर्मी मारा नहीं गया और न ही घायल हुआ।
सतर्क है पुलिस
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के महानिरीक्षक ने आतंकियों के खिलाफ मियांवाली पुलिस और सीटीडी टीम को बधाई दी। साथ ही यह जानकारी भी दी कि प्रांत में आतंकियों के सफाए के लिए पुलिस हर समय सतर्क रहती है, जिससे शांति बनी रहे और जनता सुरक्षित रह सके।