वापसी के दिए संकेत?
सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी आवामी लीग के नेताओं से बातचीत के दौरान शेख हसीना ने वापसी के संकेत दिए। पूर्व बांग्लादेशी पीएम ने अपने समर्थकों को संदेश देते हुए कहा, “अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है और वो दिन जल्द आएगा, जब इंसाफ किया जाएगा। मैं वापस आ रही हूं।”
यूनुस पर साधा निशाना
शेख हसीना ने यूनुस पर भी निशाना साधा। यूनुस पर निशाना साधते हुए शेख हसीना ने कहा, “यूनुस ऐसे शख्स हैं, ‘जिसने कभी देश के लोगों से प्यार नहीं किया। यूनुस ने ऊंची ब्याज दरों पर लोगों को कर्ज़ दिया और उससे मिली राशि का इस्तेमाल विदेश में शान से जीने में किया। हम तब उनकी दोहरी मानसिकता नहीं समझ सके थे, इसलिए हमने भी उनकी मदद की, लेकिन यूनुस के ऐसा करने से बांग्लादेश में किसी को कोई फायदा नहीं हुआ। यूनुस ने सिर्फ खुद के लिए अच्छा किया। अब यूनुस को सत्ता का स्वाद लग चुका है और इसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश जल रहा है।”
बांग्लादेश बन चुका है आतंकी मुल्क
शेख हसीना ने आगे कहा, “बांग्लादेश अब ‘आतंकवादी मुल्क’ बन चुका है। हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का ऐसे कत्ल किया जा रहा है कि हम बता भी नहीं सकते। आवामी लीग, पुलिसकर्मियों, वकीलों, पत्रकारों, कलाकारों और सभी को निशाना बनाया जा रहा है।”
देश में कानून व्यवस्था तहस-नहस
शेख हसीना ने बांग्लादेश में कानून व्यवस्था पर बात करते हुए बताया कि वो तहस-नहस हो चुकी है। उन्होंने कहा, ” देश में बलात्कार, हत्याएं, डकैतियों की खबरें सामने नहीं आ रही हैं। अगर मीडिया सच को सामने लाने की कोशिश करती है, तो उन्हें ही निशाना बनाया जाता है।”
गुनाह करने वालों को ज़रूर मिलेगी सज़ा
शेख हसीना ने आगे कहा,”मुझे अपने लोगों को खोने का दुःख पता है। अल्लाह ने मुझे सलामत रखा हुआ है क्योंकि शायद वह चाहते हैं कि मैं कुछ अच्छा काम करूं। जिन लोगों ने बांग्लादेश में गुनाह किए हैं, उन्हें सज़ा ज़रूर मिलेगी।”
पीएम मोदी के लौटते ही भारतीय युद्धपोत पहुंचा श्रीलंका, चीन की बढ़ सकती है चिंता!