अब होगा न्याय
काश पटेल ने सोशल मीडिया पर हरप्रीत की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि एफबीआई की सैक्रामेंटो यूनिट ने स्थानीय और भारत में अपने भागीदारों के साथ समन्वय करके इस मामले की जांच की और हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। काश ने कहा कि इस कार्रवाई में शामिल सभी लोगों ने बहुत बढ़िया काम किया है और अब न्याय किया जाएगा। काश ने यह भी साफ कर दिया कि एफ़बीआई हिंसा करने वालों को ढूंढना जारी रखेगी, चाहे वो कहीं भी हों।
भारत-अमेरिका के पुलिस स्टेशनों पर कई हमलों में शामिल
हरप्रीत, भारत (India) और अमेरिका में कई पुलिस स्टेशनों पर हमलों में शामिल था। पंजाब में पिछले करीब 6 महीने में 14 आतंकी हमलों में हरप्रीत की अहम भूमिका थी, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 5 लाख का इनामी आतंकी है हरप्रीत
हरप्रीत, खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ था। गिरफ्तार करने के बाद उसे उसे आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की हिरासत में भेज दिया गया है, जहाँ उससे पूछताछ की जाएगी। हरप्रीत पर भारत में कई पुलिस स्टेशनों और पिछले साल चंडीगढ़ में एक सेवानिवृत्त पंजाब पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमले की योजना बनाने का भी आरोप है। भारतीय खुफिया एजेंसी एनआईए (NIA) ने हरप्रीत पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था।