scriptTrump Speech: दुनियाभर में ट्रेड वॉर छेड़कर ट्रंप बोले- अमेरिका इज बैक | Trump Speech: Trump said after starting a trade war across the world – America is back | Patrika News
विदेश

Trump Speech: दुनियाभर में ट्रेड वॉर छेड़कर ट्रंप बोले- अमेरिका इज बैक

Trump Speech: राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत ‘अमेरिका इज बैक’ कहकर की।

भारतMar 05, 2025 / 09:13 am

Ashib Khan

ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को किया संबोधित

ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को किया संबोधित

Trump Speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाउस ऑफ चैंबर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद यह उनका पहला भाषण है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत ‘अमेरिका इज बैक’ कहकर की।

हमने 43 दिनों में बहुत कुछ हासिल किया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा 6 सप्ताह पहले मैं इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़ा था और अमेरिका के स्वर्ण युग की घोषणा की थी। उस क्षण से हमारे देश के इतिहास में महान और सबसे सफल युग को सुनिश्चित करने के लिए केवल तेज़ और अथक कार्रवाई की गई है। हमने 43 दिनों में इतना कुछ हासिल किया है जितना कि अधिकांश प्रशासनों ने 4 या 8 वर्षों में हासिल किया है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। हमारा उत्साह, गौरव और आत्मविश्वास वापस आ गया है। 

ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान एलन मस्क की तारीफ की। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां तक कि यह पक्ष भी उनकी सराहना करता है, बस स्वीकार नहीं करना चाहता। ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद रिपब्लिकन सांसद हंसने लगे। 

टैरिफ योजनाओं के बारे में की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल से लागू होने वाली अपनी टैरिफ योजनाओं के बारे में बात की। ट्रंप ने अपने संबोधन में अपनी टैरिफ योजना का भी बखान किया। संबोधन में ट्रंप ने कहा भारत और चीन के खिलाफ 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे। हालांकि इससे पहले अमेरिका ने मेक्सको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाए थे। 

योग्यता के आधार पर होगी नियुक्ति

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में नियुक्तियां योग्यता के आधार पर होंगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके प्रशासन ने विविधता और समावेशन कार्यक्रमों के अत्याचार को समाप्त कर दिया है।

टैरिफ के कारण अर्थव्यवस्था में आएगी ‘अशांति’

संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि टैरिफ के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अशांति आएगी। साथ ही उन्होंने टैरिफ को ऐसा साधन बताया जिससे घरेलू उद्योगों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी।

सभी विदेशी सहायता पर रोक लगाने की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी विदेशी सहायता पर रोक लगाने की घोषणा की है। ट्रंप की यह घोषणा अमेरिकी नीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है। ट्रंप ने कहा कि मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे अमेरिकी सरकार की यह आधिकारिक नीति बन गई है कि केवल दो लिंग हैं- महिला और पुरुष।

Hindi News / World / Trump Speech: दुनियाभर में ट्रेड वॉर छेड़कर ट्रंप बोले- अमेरिका इज बैक

ट्रेंडिंग वीडियो