scriptअमेरिका ने दिया यूक्रेन को एक और झटका, अब नहीं देगा खुफिया जानकारी | USA stopped sharing Intelligence about Russia to Ukraine | Patrika News
विदेश

अमेरिका ने दिया यूक्रेन को एक और झटका, अब नहीं देगा खुफिया जानकारी

यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोककर अमेरिका पहले ही उसे एक बड़ा झटका दे चुका है। अब अमेरिका ने यूक्रेन को एक और झटका दिया है, जिसका असर रूस के खिलाफ उसकी जंग में भी पड़ेगा।

भारतMar 06, 2025 / 09:33 am

Tanay Mishra

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) की मुलाकात के दौरान हुई बहस के बाद ट्रंप ने अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है। इससे रूस (Russia) के खिलाफ जंग में यूक्रेन को बड़ा झटका लगा है। हालांकि इसके बाद ज़ेलेन्स्की को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्रंप से मिलकर अमेरिका से संबंधों को सुधारने की भी इच्छा जताई। ज़ेलेन्स्की ने इस बारे में ट्रंप को पत्र भी लिखा। लेकिन इसी बीच अब अमेरिका ने यूक्रेन को एक और झटका दे दिया है।

संबंधित खबरें

अमेरिका अब नहीं देगा यूक्रेन को खुफिया जानकारी

अमेरिका ने फैसला लिया है कि अब वो युद्ध से जुड़ी कोई भी खुफिया जानकारी यूक्रेन को नहीं देगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह फैसला लिया है। इस युद्ध की शुरुआत से ही अमेरिका, यूक्रेन को खुफिया जानकारी दे रहा था, जिससे यूक्रेन को मदद भी मिल रही थी। हालांकि अब अमेरिका ऐसा नहीं करेगा, जिससे यूक्रेन, रूसी लक्ष्यों पर सटीक निशाना नहीं साध सकेगा। सीआईए (CIA) निदेशक जॉन रैटक्लिफ (John Ratcliffe) ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

रैटक्लिफ ने बताया कि ट्रंप इस बारे में निश्चित नहीं है कि ज़ेलेन्स्की सच में इस युद्ध में शांति स्थापित करना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि वह अक्सर ही अपने बयानों से पलट जाते हैं। इसी वजह से ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली खुफिया जानकारी पर रोक लगाने का फैसला लिया है, जिससे ज़ेलेन्स्की रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति के लिए गंभीरता से सोचे।

Hindi News / World / अमेरिका ने दिया यूक्रेन को एक और झटका, अब नहीं देगा खुफिया जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो