राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी
चर्चा के दौरान सांसद रामजीलाल सुमन मुगल बादशाह का बाबर का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम बन गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए। इसी दौरान उन्होंने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर दी। जिसके बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा के उप सभापति ने रामजीलाल सुमन को टोका। इधर आगरा में भी भाजपा ने इसे आधार बनाकर कई जगह प्रदर्शन किया। उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा ने आज सपा सांसद के खिलाफ हरीपर्वत थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज और प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
‘माफी के लायक भी नहीं बचे सपा सांसद’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामजीलाल सुमन के बयान पर फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने सख्त टिप्पणी की है। राजकुमार चाहर ने कहा कि बेशर्मी और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दीं हैं। सपा सांसद सुमन ने बाबर, औरंगजेब के पक्ष में खड़े होकर शूरवीर योद्धा राणा सांगा का अपमान कर रहे हैं। ये राजपूत समाज का ही नहीं पूरे राष्ट्र का अपमान है। समस्त वीर योद्धाओं का अपमान है, जो मुगलों से लड़े। सपा का डीएनए सबको बता दिया है। तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दीं। आप तो मा़फी के लायक भी नहीं बचे। ‘राष्ट्र के नायकों को खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी बर्दाश्त नहीं’
केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि राणा सांगा नेशनल हीरो हैं। राष्ट्र के नायकों को खिलाफ किसी को भी अमर्यादित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। फिर चाहे कोई सांसद हो या आम नागरिक। राणा सांगा ने 1527 में खानवा के मैदान में बाबर के खिलाफ युद्ध लड़ा। उन्हें 80 घाव लगे थे। यही नहीं उनकी तीन पीढ़ियों ने लगातार मुगलों के साथ युद्ध किया। मेरा तो यही मानना है कि राष्ट्र नायकों को खिलाफ किसी को भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।