scriptWeather Update: यूपी में फिर बदलेगा मौसम,तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, दिन में गर्मी तो रात में ठंडक | Weather will change again in Uttar Pradesh, alert of strong storm, rain and thunder, heat during the day and coolness at night | Patrika News
आगरा

Weather Update: यूपी में फिर बदलेगा मौसम,तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, दिन में गर्मी तो रात में ठंडक

UP Rains: उत्तर प्रदेश में मार्च के दूसरे पखवाड़े में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे रात को होने वाली ठंड लौट आई है।

आगराMar 19, 2025 / 07:43 pm

Prateek Pandey

Weather Update
Weather in my City: सोमवार और मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान लगभग 19 जिलों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस रहा जबकि नौ जिलों में 16 डिग्री से भी कम तापमान दर्ज किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ बना बदलाव की वजह

आगरा, प्रयागराज सहित प्रदेश के कई जिलों में फिर से मौसम बिगड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम में बदलाव की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है। इसके प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। बारिश के बाद तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं। नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री और बुलंदशहर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लखनऊ में यह 16 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.5 डिग्री कम होकर 31.8 डिग्री दर्ज किया गया। बुलंदशहर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लखनऊ में यह 16 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.5 डिग्री कम होकर 31.8 डिग्री दर्ज किया गया।
UP Weather Update

आगरा में बिगड़ेगा मौसम, बारिश और अंधड़ की चेतावनी

मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 से 22 मार्च तक गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। आगरा में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह और शाम हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि दोपहर में धूप तेज हो रही है। मौसम विभाग ने 20 मार्च को यानी कल अंधड़ के साथ बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

‘लड़की ही बदतमीज थी हमारी’, सौरभ की निर्मम हत्या पर मुस्कान के मां-बाप ने बेटी के लिए मांगी मौत

प्रयागराज में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी

प्रयागराज के साथ-साथ कई जिलों में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 22 मार्च के बीच तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश होने के आसार हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम होकर 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस वजह से सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम इसी तरह परिवर्तित होता रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी रहेगी।

Hindi News / Agra / Weather Update: यूपी में फिर बदलेगा मौसम,तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, दिन में गर्मी तो रात में ठंडक

ट्रेंडिंग वीडियो