पुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों का आरोप- अमानवीयता से हुई हत्या
उत्तर प्रदेश के आगरा में धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाह केदार सिंह को गुरुवार दोपहर को पुलिसकर्मी गढ़ी हीसिया स्थित घर से ले गए। परिजनों का आरोप है कि चौकी में पुलिस की अमानवीयता से केदार की जान चली गई।
Agra News: आगरा मुख्यालय से 22 किमी दूर कबीस पुलिस चौकी में आटा चक्की मालिक की मौत पर बवाल हो गया। भीड़ ने चौकी घेरी तो पुलिसकर्मी भाग गए। यहां घंटों हंगामे के बाद भीड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंच गई और पत्थर रखकर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे जाम के दौरान नारेबाजी करते पुलिस पर पीटकर हत्या का आरोप लगाया। बाद में शाम 7.45 बजे पुलिस ने बलपूर्वक जाम को खुलवा दिया।
डौकी के गांव गढ़ी हीसिया निवासी 52 वर्षीय केदार सिंह वर्ष 2023 में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाह थे। पत्नी चंद्रकांता के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे कबीस पुलिस चौकी से चार पुलिसकर्मी गांव आए। पति से साथ चलने को कहा। केदार अपनी बाइक से चलने लगे तो एक सिपाही साथ बैठ गया।
आरोप है कि गांव से बाहर आते ही पुलिसकर्मियों ने केदार से मारपीट की। चौकी पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने केदार को फिर पीटा। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। केदार को ऑटो में डालकर अस्पताल लेकर दौड़े। बाद में एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बवाल बढ़ता देख पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भागे
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, केदार की मौत की खबर पर गांव में आक्रोश फैल गया। भीड़ चौकी पर पहुंच गई। केदार को सौंपने की मांग को लेकर हंगामा होने लगा। बवाल बढ़ता देख पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भाग गए।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लगाया जाम
आक्रोशित भीड़ इसके बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की नदौता पुलिया पर पहुंच गई। ईंट-पत्थर रखकर दोनों ओर का मार्ग जाम कर दिया। दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। करीब पौने दो घंटे तक एक्सप्रेसवे पर जाम और ग्रामीणों का हंगामा होता रहा। बाद में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। समझाने पर भी भीड़ न मानी तो पुलिस ने बलपूर्वक जाम खुलवा दिया।
धोखाधड़ी के केस में गवाह था, चार सिपाही घर से उठा ले गए थे
पुलिस का कहना है कि केदार सिंह को कबीस चौकी पर पुलिस पूछताछ के लिए लायी थी। अचानक तबीयत खराब होने पर उसकी मौत हो गई। आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।
Hindi News / Agra / पुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों का आरोप- अमानवीयता से हुई हत्या