scriptमहाकुंभ के ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में लव अफेयर्स और अश्लील कंटेंट पर होगी चर्चा, कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे अनुराग ठाकुर | Love affairs and obscene content will be discussed in Maha Kumbh's 'Mega Youth Fest', Anurag Thakur will participate in the program | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ के ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में लव अफेयर्स और अश्लील कंटेंट पर होगी चर्चा, कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे अनुराग ठाकुर

Mahakumbh 2025: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर 8 फरवरी को महाकुंभ के मेगा यूथ फेस्ट में युवाओं से संवाद करेंगे। महाकुंभ 2025 में अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 

प्रयागराजFeb 07, 2025 / 07:58 pm

Prateek Pandey

Mahakumbh

Anurag Thakur

Mahakumbh 2025: भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर भी महाकुंभ में पधार रहे हैं। वो कल, 8 फरवरी, सेक्टर 9 में स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में दोपहर को 2 से 4:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें। एक वीडियो में उन्होनें बताया कि वह युवाओं के अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगें। साथ ही उन्होनें सभी युवाओं को इस फेस्ट में आने का आह्वान भी किया।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

संस्थान की प्रवक्ता, साध्वी तपेश्वरी भारती जी के अनुसार यह ‘मेगा यूथ फेस्ट’ युवाओं में बढ़ती रील और अश्लील कंटेंट को देखने की लत और साथ ही लव अफेयर्स और टूटते रिश्तें जैसे संगीन मुद्दों पर न सिर्फ सीधी बात करेगा। लेकिन इन मुद्दों से निपटने के लिए अध्यात्म में निहित प्रैक्टिकल टिप्स भी प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें

‘शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट फेल’, जगह–जगह बैरीकेडिंग लगाने पर नाराज हुआ इलाहाबाद हाई कोर्ट

40 करोड़ हुई स्नानार्थियों की संख्या

महाकुंभ 2025 में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। इस दौरान, 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। कुंभ मेला के 26वें दिन महाकुंभ नगर में फिर से आग लगी, जिसे फायर ब्रिगेड टीम ने बुझा लिया. प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को संगम स्नान करेंगी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कुंभ मेला में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। 

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ के ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में लव अफेयर्स और अश्लील कंटेंट पर होगी चर्चा, कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे अनुराग ठाकुर

ट्रेंडिंग वीडियो